trendingVideos01369041/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Khooni Rishte: आख़री 60 मिनट में क्या किया अंकिता ने?

Ankita Bhandari Murder Case: आज बात एक ऐसी वारदात की जिसमें एक ऐसे क़त्ल की जिसमें क़त्ल सिर्फ़ इसलिए कर दिया गया क्योंकि 19 साल की लड़की ने क़ातिल की बात मानने से इंकार कर दिया था. बात अंकिता भंडारी की 19 साल की अंकिता के क़त्ल का इल्ज़ाम रिज़ॉर्ट के मालिक और बीजेपी लीडर विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य, रिज़ॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर पर है. रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य की गंदी नजर रिसेप्शनिस्ट अंकिता पर पहले से ही थी. इस बात का इंकेशाफ़ अंकिता और उसके दोस्त की WhatsApp चैट से हुआ. दरअस्ल पुलकित आर्य ने अंकिता को अपने कमरे के पास वाले रूम में शिफ्ट करवा लिया था. चैट के मुताबिक, रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता को बराबर वाले रूम में कुछ दिनों के लिए शिफ्ट होने के लिए कहा था. इसके लिए ज्यादा कस्टमर आने की बात कही गई थी. ये भी इल्ज़ाम है कि शिफ्ट होने के बाद पुलकित ने अंकिता से छेड़खानी भी की बाद में बात बढ़ती देख अगले ही दिन पुलकित ने अंकिता से यह कहकर माफी मांग ली कि उस समय वह नशे में था.19 साल की रिसेप्शनिस्ट अंकिता पर रिजॉर्ट में आने वाले VIP मेहमानों को 'स्पेशल सर्विस' देने का दबाव बनाया जा रहा था. इसकी पुष्टि WhatsApp चैट से हुई है. मैसेज में अंकिता ने अपने दोस्त को लिखा था, ''मैं गरीब हो सकती हूं, लेकिन 10 हजार रुपये के लिए खुद को बेचूंगी नहीं. "उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार भी अपने बयान में अंकिता पर गलत काम के लिए दबाव की बात कह चुके हैं. अंकिता भंडारी की हत्या के इल्ज़ाम में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर 14 दिनों की हिरासत में भेजा है. दरअस्ल पुलिस और SDRF की टीम लापता अंकिता की तलाश में जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही थीं. 24 सितंबर की सुबह पुलिस को अंकिता की डेडबॉडी चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली थी....

Video Thumbnail
Advertisement
Read More