trendingVideos01409384/zeesalaam/zeesalaam
Videos

IndVsPak: जीत के बाद मैदान पर रोने लगे विराट, अनुष्का के पोस्ट ने जीता दिल!

T-20 World Cup का आगाज इस तरह होगा किसी न सोचा भी नहीं था, कल का मैच किसी रोमांच से कम नहीं था भारत ने जिस तरह आखिरी ओवर में हार को जीत में बदल कर सभी को हैरत में डाल दिया वह काबिले तारीफ है. कल T-20 WORLD CUP 2022 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने अपने विपक्षी टीम को चार विकेट से हराकर सभी को दिवाली को तोहफा दिया है. जहां एक तरफ पूरा देश इस जीत पर खुशियां मना रहा था. वहीं भारत से हजारों किलोमीटर दूर मेलबर्न में उन तमाम खिलाड़ियों के आखों में आंसू आ गए थे. हार के मुंह से भारत को निकालकर जीत की बर्फी खिलाने वाले विराट कोहली अपने इमोशन को काबू में नहीं रख पाए वह मैदान में ही इमोशनल होकर रोने लगे वहीं इस जीत में विराट का साथ निभाने वाले हार्दिक पांन्डिया भी खुद की भावनाओं को रोक नहीं पाए और उनके आंखों से भी आंसू झलक गए इस जीत के साथ ही उन तमाम लोगों के मुंह पर ताला लग गया जो यह कह रहे थे कि विराट कोहली का करियर खत्म हो गया है. सोशल मीडिया पर देश- दुनिया की हर एक कोने से विराट कोहली के साथ साथ पूरी भारतीय टीम को शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच फिल्म अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है उन्होंने लिखा है कि मैंने अभी-अभी अपने जीवन का सबसे अच्छा मैच देखा है जो मैं कह सकती हूँ, हालाँकि हमारी बेटी यह समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी माँ क्यों नाच रही थी और कमरे में बेतहाशा चिल्ला रही थी, एक दिन वह समझ जाएगी कि उसके पिता ने उस रात अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी जो एक ऐसे समय के बाद जो उनके लिए सबसे कठिन था लेकिन वह इससे पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और समझदार निकले तुम पर मुझे गर्व है!! अनुष्का शर्मा के अलावा पूर्व क्रिकेटर सुनिल गवास्कर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसनें वह एक छोटे बच्चे की तरह नाच रहे हैं. 73 साल के सुनिल गवास्कर की यह क्यूटनेस लोगों को बहुत पसंद आ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, तो इस तरह कल से लगातार भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली और भारतीय खिलाड़ी छाएं हुए हैं और लगातार लोग भारतीय टीम की प्रशांसा करने से थक नहीं रहे.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More