trendingVideos01477638/zeesalaam/zeesalaam
Videos

Winter Health Tips: आखिर क्यों सर्दियों के मौसम में होता है शरीर में दर्द? जानें वजह

Health Hai To Wealth Hai: सर्दी का मौसम जहां कई लोगों को काफी लुभाता है, वहीं सर्दी का मौसम कई बीमारियों का घर भी बन जाता है. बच्चों से लेकर बड़ें सभी सर्दियों में बीमारी का शिकार हो जाते हैं. सर्दी, जुकाम और खांसी की शिकायत तो आम हो जाती है. इसके साथ-साथ जो शिकायत सर्दी में काफी सुनने में आती है, वो है सर्दी में दर्द की समस्या. इस मौसम में शरीर में अकड़न, पीठ, कमर, कूल्हे और हाथ-पैरों में दर्द की शिकायत होने लगती है. ऐसे में लोगों को सर्दी में उठने बैठने और रोजाना के कामकाज में परेशानी होती है, जिन लोगों को पहले से ही शरीर दर्द की शिकायत होती है, सर्दी में उनकी यह समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को सर्दी के इन दर्द का कारण और बचाव पता होना चाहिए. इसके लिए हमने डॉ भूपेंद्र कुमार (एमडी, जनरल मेडिसिन) से बात की. उन्होंने हमें इन दर्द के कारणों और बचाव के तरीके बारे में बताया. देखें वीडियो

Video Thumbnail
Advertisement
Read More