trendingVideos01302680/zeesalaam/zeesalaam
Videos

VIDEO: 21 तोपों की सलामी ही क्यों दी जाती है, जानिए कहां से हुई इसकी शुरुआत

21 Gun salute: Republic Day, Independence Day या किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को इज्जत देने के लिए 21 तोपों की सलामी ही क्यों होती है ? आखिर इस परंपरा के पीछे की कहानी कहां से शुरू होती है ? क्यों इसे इतना सम्मानजनक माना जाते हैं? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हम यहां जानने की कोशिश करेंगे. आप ने भी नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दी गई 21 तोपों की सलामी की गूंज सुनी होगी. यही नहीं हर साल जब राष्ट्रपति 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. तब आप राष्ट्रगान को बजते हुए सुनने के साथ बैकग्राउंड में तोपों की गोलीबारी की अचूक आवाजें सुनते होंगे. देखें वीडियो

Video Thumbnail
Advertisement
Read More