trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02081988
Home >>Zee Salaam ख़बरें

उत्तर प्रदेश के शामली में क्रिकेट खेलते हुए नौजवान की मौत, बॉलिंग करते वक्त आया हार्ट अटैक

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में क्रिकेट खेलते वक्त एक नौजवान की मौत हो गई. जबकि इससे पहले भी इसी तरह का हादसा नोएडा और मध्य प्रदेश में भी हुआ था. नौजावनों की हार्ट अटैक की वजह से लगातार मौत होने की खबरआ रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के शामली में क्रिकेट खेलते हुए नौजवान की मौत, बॉलिंग करते वक्त आया हार्ट अटैक
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 27, 2024, 11:22 PM IST

UP News: देशभर में युवाओं की हार्ट अटैक से होने वाली मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो काफी चिंता का विषय है. ताजा मामला शनिवार को उत्तर प्रदेश के शामली जिले के से आया है.  जिले के आदर्श मंडी थाना इलाके के विवेक विहार में क्रिकेट मैच के खेलने के दौरान बॉलिंग करते वक्त पिच पर ही बॉलर की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, बॉलर गेंद फेंकने के लिए दौड़ते वक्त पिच पर हांफने लगे.  फिर, लड़खड़ाकर बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़े. साथी में से कुछ खिलाड़ियों ने सीपीआर दिया लेकिन रिस्पांस नहीं हुआ.  इसके बाद उन्हें तुरंत सहारनपुर गंगा अमृत हॉस्पीटल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.  मरने वाले का नाम कुलदीप वर्मा है, जिनकी उम्र महज 28 साल थी. साथ ही वो शामली के विवेक विहार में सर्राफा व्यापारी के तौर पर काम करते थे.

दोस्त ने बताया
आदर्श और अपने दोस्तों के साथ मिलकर पास के वीवी पीजी कॉलेज ( VV PG College ) में शनिवार को क्रिकेट मैच खेल रहे थे. उनके एक दोस्त अक्षय वर्मा ने बताया कि कुलदीप सुबह अपने वक्त पर खेलने के लिए हमारे साथ आए थे. मैच शुरू होने के बाद कुलदीप बॉलिंग कर रहे थे. अचानक लड़खड़ाकर बेहोश होकर गिर पड़े. जबकि कुलदीप मैच शुरू होने पहले बिल्कुल ठीक थे. अंदाजा भी नहीं लगा कि उनकी तबीयत खराब है, सब कुछ अचानक से हुआ.

गौरतलब है कि इससे पहले भी नोएडा में 10 जनवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान पेशे से एक आईटी इंजिनीयर जिसका नाम विकाश नेगी था, उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई थी. शुरुआती रिपोर्ट में पता चला था कि नेगी को कोविड ( कोरोना ) हुआ था, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट और हेल्दी थे. साथ ही वह खुद को फिट रखने के लिए छुट्टी में क्रिकेट खेलते थे.

 

 

Read More
{}{}