trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01376593
Home >>Zee Salaam ख़बरें

यहां खुलेगा यूपी का पहला स्किन बैंक, एसिड विक्टिम्स को मिलेगी नई त्वचा

UP News: केजीएमयू का प्लास्टिक सर्जरी विभाग स्किन संबंधित ट्रीटमेंट का सबसे बड़ा सेंटर है. इसमें एसिड अटैक के केस सबसे ज्यादा आते हैं इसलिए इसमें स्किन बैंक बनाने की कवायद तेज़ कर दी गई है.

Advertisement
यहां खुलेगा यूपी का पहला स्किन बैंक, एसिड विक्टिम्स को मिलेगी नई त्वचा
Stop
Somiya Khan|Updated: Oct 02, 2022, 11:39 AM IST

UP News: उत्तर प्रदेश में पहला स्किन बैंक जल्द ही किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बनेगा और जले हुए मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करेगा. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. विजय कुमार ने कहा, "त्वचा और अन्य उपकरणों के परिवहन के लिए एक वॉक-इन-फ्रिज, वैन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. स्किन बैंक की योजना एक में है. विभाग में 1500 वर्ग फुट क्षेत्र." उन्होंने आगे कहा, "भवन का निर्माण कार्य के साथ-साथ बायो सेफ्टी कैबिनेट, स्किन डोनेशन व्हीकल, कोल्ड रूम, सीलर, शेकिंग इनक्यूबेटर, डमेर्टोम, वॉक-इन फ्रिज सहित अन्य उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है." 

यह भी पढ़ें: Big Boss ने लिया बड़ा फैसला, ये बदलाव कर तोड़ डाली 15 साल पुरानी परंपरा

3-4 महिने में काम करना शुरू करेगा ये बैंक

राज्य का पहला स्किन बैंक तीन से चार महीने में काम करना शुरू कर देगा और गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड का उपयोग करके स्किन बैंक विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "स्किन बैंक एक ऐसी जगह है, जहां दाता की त्वचा, ज्यादातर मृत्यु के बाद अंग दान करने की इच्छा रखने वालों की त्वचा को काटा और संरक्षित किया जाता है." बाद में इसका उपयोग गंभीर रूप से जले हुए रोगियों में ग्राफ्टिंग में किया जाता है, क्योंकि उनके शरीर पर आमतौर पर कोई जगह नहीं होती है, जहां से त्वचा को तेजी से उपचार के लिए गहरी जली हुई चोटों को कवर करने के लिए निकाला जा सके."

यह भी पढ़ें: रूस करेगा परमाणु बम से हमला? यूक्रेन ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग एक और शहर पर वापस पाया नियंत्रण

स्किन बैंक के अभाव से होती थी समस्या

उन्होंने बताया, "हम तीन सप्ताह तक त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए क्रायोप्रोटेक्टिव ग्लिसरॉल का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं और फिर डीप फ्रीजर की मदद से हम इसे तीन से छह महीने तक संरक्षित करने का प्रयास करेंगे." एक अन्य फैकल्टी सदस्य, प्रो. भव्य नैथानी ने कहा, "अभी तक गंभीर रूप से जलने वाले रोगियों (55 प्रतिशत से अधिक) में संक्रमण होने की संभावना स्किन बैंक की अनुपस्थिति के कारण बहुत अधिक है."

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Read More
{}{}