Home >>Zee Salaam ख़बरें

लोगों को डराने लगा है कोरोना का कहर; बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 841 नए मामले दर्ज

Covid 19 in India: मुल्क में जनवरी 2020 अब तक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,13,272 हो गई है. जबकि तीन नई मौतों के बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 5,33,361 हो गया है. 

Advertisement
लोगों को डराने लगा है कोरोना का कहर; बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 841 नए मामले दर्ज
Stop
Taushif Alam|Updated: Dec 31, 2023, 03:54 PM IST

Covid 19 in India: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. मुल्क में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 841 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे रविवार यानी 31 दिसंबर को कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,309 हो गई. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले देश में 19 मई को 865 नए मामले दर्ज किए गए थे. इन 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हुई है. इसमें एक मौत केरल, एक कर्नाटक और एक बिहार में हुई है.

मुल्क में जनवरी 2020 अब तक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,13,272 हो गई है. जबकि तीन नई मौतों के बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 5,33,361 हो गया है. इसके अलावा, मुल्क में 28 दिसंबर तक कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन1 के कुल 145 मामले सामने आए हैं. यह मामले 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच एकत्र किए गए नमूनों में पाए गए.

जेएन1 सब-वैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट से लिया गया है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है. केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है. मुल्क में कोरोना वायरस से कुल 4.4 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जो राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 फीसद को दर्शाता है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 220.67 करोड़ डोज दी गई हैं.

Salaam TV Live TV

{}{}