trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02151550
Home >>Zee Salaam ख़बरें

देश भर में लागू किया गया CAA; गृह मंत्रालय ने जारी किया CAA का नोटिफिकेशन

Citizenship Amendment Act: नागरिकता संशोधन कानून पार्लियामेंट से पारित हुए लगभग 5 साल बीत चुके हैं. अब पीएम मोदी की अगुआई वाली सरकार आगामी लोकसभा इलेक्शन की तारीखों के ऐलान से पहले नागरिकता संशोधन कानून को देश में लागू करने जा रही है.

Advertisement
देश भर में लागू किया गया CAA; गृह मंत्रालय ने जारी किया CAA का नोटिफिकेशन
Stop
Taushif Alam|Updated: Mar 12, 2024, 03:08 PM IST

Citizenship Amendment Act: आगामी आम चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान महज कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस बीच केंद्र सरकार ने देश में CAA लागू कर दिया है. गृह मंत्रालय की तरफ से आज यानी 11 मार्च इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके बाद पूरे मुल्क में CAA कानून लागू हो गया है. 

आज जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

वहीं, देश के गृहमंत्री अमित शाह अपने भाषण में कई बार सीएए कानून को लागू करने की बात कर चुके हैं. उन्होंने ऐलान किया था कि लोकसभा इलेक्शन से पहले सीएए कानून लागू किया जाएगा. ऐसे में जराए का कहना है कि गृह मंत्रायल की तरफ इसे लागू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी थी.

CAA लागू होने से होगा बीजेपी को फायदा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी  CAA लागू कर राजनीतिक जमीन मजबूत करना चाहती है. वैसे मार्च महीने के लास्ट तक देश में अचार संहिता लागू हो जाएगी. इसलिए बीजेपी अचार संहिता लागू होने से पहले सीएए लागू करना चाहती है. जिससे उसे आम चुनाव में फायदा हो. इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा मार्च के पहले वीक में सीएए लागू कर सकती है. हालांकि, अमित शाह के ऐलान के बाद देश का सियासी पारा हाई हो चुका है.

Read More
{}{}