trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01909840
Home >>Zee Salaam ख़बरें

PKL Auction 2023: सबसे महंगे खिलाड़ी बने पवन सेहरावत; इन स्टार प्लेयर पर पहले दिन नहीं लगी बोली, देखें पूरी लिस्ट

PKL Auction 2023: पीकेएल निलामी के पहले दिन 39 खिलाड़ियों पर बोली लगी. पवन सेहरावत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जबकि दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी मोहम्मदरेज़ा शादलूई बने. वहीं कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी. देखें पूरी लिस्ट.  

Advertisement
 PKL Auction 2023: सबसे महंगे खिलाड़ी बने पवन सेहरावत; इन स्टार प्लेयर पर पहले दिन नहीं लगी बोली, देखें पूरी लिस्ट
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Oct 11, 2023, 11:53 AM IST

PKL Auction 2023: पीकेएल यानी प्रो कबड्डी लीग की नीलामी के पहले दिन की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. पहले दिन करीब 39 खिलाड़ियों की बोली लगी. बोली के दौरान सबसे ज्यादा पवन सेहरावत और मोहम्मदरेज़ा शादलूई ने अपनी तरफ ध्यान आकर्षित किया. दोनों की बोली प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे ज्यादा लगी, इसी के साथ शादलूई प्रो कबड्डी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए. इसके अलावा, मनिंदर सिंह और फज़ल अत्राचली भी करोड़ों रूपये में बिके. 

शादलूई को पछाड़ कर पवन सहरावत फिर से बने सबसे महंगे खिलाड़ी
पवन सहरवात को तेलुगु टाइटंस ( TELGU TITANS ) ने सबसे ज्यादा 2.6 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा, जबकि शादलूई को पुनेरी पल्टन ( PUNERI PALTAN ) ने 2.35 करोड़ में खरीदा. 

प्रो कबड्डी में दूसरे महंगे खिलाड़ी
सहरावत और शादलू के अलावा मनिंदर सिंह को भी बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. मनिंदर सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने  FBM ( Final Bid Match )  का इस्तेमाल करके टीम में वापस बुलाया. दूसरी तरफ, फ़ज़ल अत्राचली को 1.60 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने खरीदा. जबकि आशु मलिक 96.25 लाख की कीमत पर दबंग दिल्ली ने FBM के तहत अपने साथ रखा.

इन स्टार खिलाड़ियों पर पहले दिन नहीं लगी बोली
संदीप नरवाल
दीपक निवास हुडा
सचिन नरवाल
विशाल भारद्वाज
अजिंक्य कापरे
गुरदीप
आशीष

बंगाल वारियर्स ( Bengal Warriors )
वैभव भाऊसाहेब गरजे, आर गुहान, सुयोग बबन गायकर, प्रशांत कुमार, महारुद्र गरजे, श्रेयस उमरदंड, दीपक अर्जुन शिंदे, आदित्य एस शिंदे, मनिंदर सिंह, नितिन रावल, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, चाई-मिंग चांग.

बेंगलुरु बुल्स ( Bengaluru Bulls )
भरत, अमन, यश हुडा, सौरभ नंदल, नीरज नरवाल, अक्षित, आदित्य पोवार, पार्टिक, अरुलनंथाबाबू, विशाल, विकाश कंडोला, मोहम्मद लिटन अली, पियोत्र पामुलक.

दबंग दिल्ली ( Dabang Delhi )
नवीन कुमार, विजय, मंजीत, अनीश नरवाल, सूरज पंवार, हिम्मत अंतिल, मनु, आशीष, योगेश, सुनील, आशु मलिक, मीतू, फेलिक्स ली, युवराज पांडेया.

गुजरात टाइट्ंस ( Gujarat Titanas )
मनुज, सोनू, परतीक दहिया, रोहन सिंह, राकेश, नितिन, फज़ल अत्राचली, रोहित गुलिया, मोहम्मद नबीबख्श, अरकम शेख, सोमबीर.

हरियाणा स्टीलर्स ( Haryana Steelers ) 
के प्रपंजन, विनय, नवीन, हर्ष, मोनू, सनी, जयदीप, मोहित, शिवम पटारे, हरदीप रैनबित, एनएस जयसूर्या, विशाल टेट, सिद्धार्थ देसाई, चंद्रन रंजीत, हसन बलबूल, घनश्याम रोका मगर.

जयपुर पिंक पैंथर्स ( Jaipur Pink Panthers )
सुनील कुमार, अजित कुमार वी, रेजा मीरबाघेरी, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल, अंकुश, आशीष, देवांक, अभिषेक केएस, अभिमन्यु रघुवंशी, अभिजीत मलिक, अमीर होसैन मोहम्मदमलेकी.

पटना पाइरेट्स ( Patna Pirates )
सचिन, नीरज कुमार, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत वेंकटरमण नाइक, अनुज कुमार, मनीष, कुणाल मेहता, सुधाकर एम, अबिनंद सुभाष, मंजीत.

पुनेरी पलटन ( Puneri Paltan )
अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, बादल तकदीर, आदित्य तुषार शिंदे, असलम मुस्तफा इनामदार, मोहित गोयत, आकाश संतोष शिंदे, आदित्य तुषार शिंदे, तुषार दत्ताराय अधावड़े, वैभव कांबले, दादासो पुजारी, मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह, वाहिद रेज़ाइमेहर.

तमिल थलाइवाज ( Tamil Thalaivas )
आदित्य अशोक पवार, सागर, हिमांशू, एम अभिषेक, हिमांशू, जतिन, नरेंद्र, साहिल, मोहित, आशीष, विशाल चहल, रौनक, नितेश कुमार, नितिन सिंह, अमीरहोसैन बस्तामी, मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी.

तेलुगु टाइटंस ( Telugu Titans )
परवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विनय, ओंकार नारायण पाटिल, प्रफुल्ल सुदाम जवारे, संजीवी एस, अंकित, पवन कुमार सहरावत, हामिद मिर्जाई नादेर, मिलाद जब्बारी.

यू मुंबा ( U Mumba )
सुरिंदर सिंह, जय भगवान, हेदरअली एकरामी, रिंकू, शिवांश ठाकुर, प्रणय विनय राणे, रूपेश, सचिन, शिवम, मुकिलन शनमुगम, गोकुल एके, बिट्टू, सोमबीर गोस्वामी, गिरीश एर्नाक, महेंद्र सिंह, गुमान सिंह, अमीरमोहम्मद जफरदानेश, अलीरेजा मिर्जाईयान.

यूपी योद्धा ( UP Yodhas )
प्रदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित, सुरेंदर गिल, आशु सिंह, अनिल कुमार, महिपाल, हितेश, गगना गौड़ा, शिवम चौधरी, विजय मलिक, सैमुअल वंजला वाफुला.

Read More
{}{}