trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01517155
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Petrol-Diesel : तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 10 रुपये फ़ी लीटर का फायदा, डीज़ल पर इतने का घाटा

Petrol-Diesel: एक रिपोर्ट के मुताबिक़ तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 10 रुपये फी लीटर का फायदा हो रहा है जबकि डीज़ल की बिक्री पर कंपनियों को 6.5 रुपये फी लीटर का नुक़सान झेलना पड़ रहा है. 

Advertisement
Petrol-Diesel : तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 10 रुपये फ़ी लीटर का फायदा, डीज़ल पर इतने का घाटा
Stop
Sabiha Shakil|Updated: Jan 06, 2023, 06:16 PM IST

Petrol-Diesel: एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 10 रुपये फी लीटर का फायदा हो रहा है, लेकिन पिछले घाटे की भरपाई करने के लिए खुदरा कीमतों में कमी नहीं की गई है इसके साथ ही एक रिपोर्ट में बताया गया कि डीज़ल की बिक्री पर कंपनियों को 6.5 रुपये फी लीटर का नुक़सान झेलना पड़ रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने पिछले 15 महीनों से पेट्रोल और डीज़ल के दामों में संशोधित नहीं किया है. हालांकि, इस दौरान कच्चे तेल की क़ीमतों में काफ़ी कमी दर्ज की गई है.

 यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: AAP-BJP पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ा मेयर का चुनाव; LG करेंगे नई तारीख़ का ऐलान

'अप्रैल 2022 से पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बदलाव नहीं'
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ ने एक रिपोर्ट में कहा कि "24 जून 2022 को वीक एंड में पेट्रोल पर 17.4 रुपये फी लीटर और डीज़ल पर 27.7 रुपये फी लीटर के रिकॉर्ड नुक़सान के बाद, तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2022) में पेट्रोल की बिक्री पर 10 रुपये फी लीटर की दर से फायदा हुआ. वहीं दूसरी तरफ़ डीज़ल पर नुक़सान कम होकर 6.5 रुपये फी लीटर रह गया.'' तीनों कंपनियों ने छह अप्रैल 2022 से पेट्रोल और डीज़ल के दामों में तब्दीली नहीं की है.

दूसरी तिमाही में फायदा संभव 
कच्चे तेल के दाम अप्रैल में 102.97 डॉलर फी बैरल थे, जून में इजाफ़ा होकर इसकी क़ीमत 116.01 डॉलर फी बैरल तक पहुंच गई. यह दाम इस महीने 78.09 डॉलर तक गिर गए. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड घाटे के बाद ये तीनों कंपनियां फायदे की हालत में आ सकती हैं. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये, मुंबई में पेट्रोल की क़ीमत 106.31 रुपये फी लीटर जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के रेट 102.63 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल की क़ीमत 106.03 फी लीटर है.

Watch Live TV

Read More
{}{}