trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02125940
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पाकिस्तान के अगले पीएम होंगे शहबाज शरीफ, इस दिन होगा नई सरकार का गठन

Pakistan News: आम चुनाव के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दो मार्च तक गठबंधन सरकार बनाने और नौ मार्च से पहले राष्ट्रपति इलेक्शन कराने की तैयारी हो रही है. 

Advertisement
पाकिस्तान के अगले पीएम होंगे शहबाज शरीफ, इस दिन होगा नई सरकार का गठन
Stop
Taushif Alam|Updated: Feb 24, 2024, 12:24 PM IST

Pakistan News: पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है. इस बीच पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दो मार्च तक गठबंधन सरकार बनाने और नौ मार्च से पहले राष्ट्रपति इलेक्शन कराने की तैयारी हो रही है. मीडिया की एक खबर में 23 फरवरी को यह जानकारी दी गई. तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के अगुआई वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का समर्थन मिलेगा.

ये दोनों दल 8 फरवरी को हुए इलेक्शन के बाद मिलकर नई सरकार बनाने पर सहमत हुए हैं. पूर्व पीएम शहबाज शरीफ (72) के एक बार फिर से पीएम पद संभालते नजर आएंगे. शहबाज के बड़े भाई नवाज ने पीएमएल-एन अध्यक्ष को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित करने का फैसला किया है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री ऐसी सरकार का अगुआई नहीं करना चाहते, जिसमें पीएमएन-एल के पास संसद में बहुमत नहीं है.

दोनों दलों ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जरिए समर्थित उम्मीदवारों की तुलना में कम सीट जीती हैं. ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 9 मार्च से पहले राष्ट्रपति इलेक्शन कराने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, क्योंकि देश भर में नवनिर्वाचित विधानसभाएं 29 फरवरी तक शपथ ले लेंगी और दो मार्च तक नयी सरकार बन जाएगी.

राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी का कार्यकाल समाप्त
मौजूदा राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी का पांच साल का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर पिछले साल सितंबर में समाप्त हो गया था, लेकिन वह अपने निर्धारित संवैधानिक कार्यकाल की समाप्ति के बाद भी कार्यालय में बने रहे. पीएमएल-एन, पीपीपी और उनके सहयोगी दल चाहते हैं कि सीनेट के मौजूदा कार्यकाल के पूरा होने से पहले आठ मार्च तक राष्ट्रपति चुनाव हो जाए और राष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीनेट चुनाव हो.

आसिफ अली जरदारी बनेंगे राष्ट्रपति
पीपीपी के सीनियर नेता सीनेटर फारूक एच. नाइक ने कहा कि संविधान की दूसरी अनुसूची के साथ पढ़े जाने वाले अनुच्छेद 41 के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव आम इलेक्शन के 30 दिन के भीतर होना चाहिए। रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘इसका मतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव नौ मार्च से पहले होना है.’’ पीपीपी के सह-अध्यक्ष 68 वर्षीय आसिफ अली जरदारी के राष्ट्रपति पद पर इलेक्शन लड़ने की उम्मीद है. इस सप्ताह की शुरुआत में पीपीपी और पीएमएल-एन ने आसिफ अली जरदारी को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में संवैधानिक पद के लिए नामित करने पर सहमति व्यक्त की थी. 

Read More
{}{}