trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01501348
Home >>Zee Salaam ख़बरें

UP में 20 परिवारों के 100 से ज्यादा सदस्यों ने छोड़ा अपना मजहब; अपनाया हिंदू धर्म !

हिंदू संगठनों ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा इलाके में इस सामूहिक और बड़े पैमाने पर होने वाले धर्म परिवर्तन का दावा किया है, हालांकि लोग किसी धर्म को छोड़कर हिंदू बने हैं और वह कौन लोग हैं, इस पर संगठनों और उनके पदाधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया है. 

Advertisement
अलामती तस्वीर
Stop
Hussain Tabish|Updated: Dec 25, 2022, 09:08 PM IST

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में 20 परिवारों के 100 से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग मजहब को छोड़कर फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है. खुर्जा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि 20 परिवारों के 100 से 125 सदस्यों ने अपना धर्म बदलकर घर वापसी की है. ये सभी पहले अलग-अलग धर्मों में थे, लेकिन अब सभी सनातन धर्म को अपना लिया है.’’

राष्ट्रीय चेतना मंच संस्था का दावा 
सामाजिक संस्था राष्ट्रीय चेतना मंच के सद्र हेमंत सिंह ने कहा, ‘‘बुलंदशहर जिले के खुर्जा में विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग के तहत सनातन धर्म में घर वापसी का बाकायदा प्रोग्राम  आयोजित किया गया, जिसमें जिन लोगों ने तत्कालीन हालात या किसी लालच में आकर कुछ साल पहले सनातन धर्म को छोड़कर किसी और धर्म में शामिल हो गए थे, आज वह दोबारा अपने घर में, अपने सनातन हिंदू समाज में वापस लौट कर आए हैं.’’ 

सनातन देवी-देवताओं को पूजने का संकल्प 
हेमंत सिंह ने कहा, ‘‘खुशी-खुशी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म बदलने वाले लोगों के स्वागत का अनुष्ठान किया गया, जिसमें सभी लोगों ने स्वच्छा से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. सभी लोगों ने उस भूल को सुधार करते हुए अपने भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और सनातन देवी-देवताओं को पूजने का संकल्प लिया है, और भारत माता की सेवा रक्षा करने की प्रतिज्ञा की है.’’ सिंह ने कहा, ’’बताया कि 20 परिवारों का घर वापसी का प्रोग्राम अमन और शांति के साथ सम्पन्न हो गया है, और पूरी कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक, सभी के शपथ-पत्र और सहमति-पत्र तैयार करके विधिवत औपचारिक प्रक्रिया पूरी कराकर यह वैदिक अनुष्ठान कराया गया है.’’ 

Zee Salaam

Read More
{}{}