trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01207016
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Kashmir Killings पर सीनियर मुफ्ती का बयान आया सामने; कही यह अहम बातें

Kashmir Killings: कश्माीर में टारगेटिड किलिंग्स जारी हैं. इस सब के बीच कश्मीर के सीनियर मुफ्ती का बयान सामने आया है.उन्होंने कश्मीर में हो रही हत्याओं की निंदा की है और इस पर दुख व्यक्त किया है.

Advertisement
Kashmir Killings पर सीनियर मुफ्ती का बयान आया सामने; कही यह अहम बातें
Stop
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jun 03, 2022, 07:43 PM IST

Kashmir Killings: कश्मीर के सीनियर मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने घाटी में हुई हत्याओं पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा है कि वे तीन दशकों से कश्मीरी पंडितों की वापसी की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं जाना चाहिए और हमारे साथ रहना चाहिए.

हम पिछले 30 सालों से कर रहे हैं इंतेजार

एएनआई से बात करते हुए, ग्रैंड मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के बारे में बात की. उन्होने कहा कि कश्मीरी पंडियों को यहां से नहीं जाना चाहिए और यहीं रहना चाहिए. हम पिछले 30 सालों से उनकी वापसी के लिए रो रहे हैं. अब वह लौट आए हैं और अह उन्हें शांति और सम्मान के साथ रहना चाहिए.

आपको बता दें पिछले कुछ वक्त से कश्मीर में आतंकियों द्वारा टारगेटिड किलिंग्स की जा रहा हैं. जिसमें ज्यादातर कश्मीरी पंडित शिकार हो रहे हैं. सीनियर मुफ्ती ने यह भी कहा कि इस्लाम और दूसरे मजहब हर इंसान की सुरक्षा पर जोर देते हैं. घाटी में हिंसा पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में इंसानों का खून सस्ता हो गया है.

नहीं बहना चाहिए इंसानों का खून

उन्होंने कहा, "जहां भी हम निर्दोषों का खून बहाते हुए देखते हैं, हम इसकी निंदा करते हैं. यह शर्मनाक है. लोगों में संदेह है, वे जांच चाहते हैं. मुझे लगता है कि किसी भी परिस्थिति में इंसानों और मानवता का खून बहाना सही नहीं है." मुफ्ती ने कहा-  "हर हत्या निंदनीय है और यह एक जघन्य अपराध है. मुझे ऐसी हत्याएं देख कर दुख पहुंचता है. मैं चाहता हूं कि लोग यह समझें कि हमें समुदायों के बीच भाईचारा बनाए रखना है. हमें बदमाशों को अविश्वास का माहौल बनाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.".

यह भी पढ़ें: शादी को हो गए 8 साल लेकिन हाथ नहीं लगाने देती थी पत्नी, सांसद ने रोया दुखड़ा

Zee Salaam Live TV

Read More
{}{}