trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02277635
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Muzaffarnagar Lok Sabha Chunav Result Live: मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक 5051 वोटों से आगे

Muzaffarnagar Lok Sabha Chunav Result 2024: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर गिनती जारी है. बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान और बीएसपी के दारा सिंह प्रजापती और समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक के बीच टक्कर है.

Advertisement
Muzaffarnagar Lok Sabha Chunav Result Live: मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक 5051 वोटों से आगे
Stop
Sami Siddiqui |Updated: Jun 04, 2024, 03:33 PM IST

Muzaffarnagar Lok Sabha Chunav Result 2024: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार हरेंद्र मलिक आगे चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर से हरेंद्र सिंह मलिक को 320077 वोट मिले हैं. वह संजीव बालियान से 5051 वोट आगे हैं. जिन्हें 315026 वोट मिले हैं. उधर बीएसपी के उम्मीदवार दारा सिंह प्रजापति को 315026 वोट मिले हैं.

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की अहम सीटों में से एक इसलिए है, क्योंकि इस सीट पर जाट और मुस्लिम समीकरण काफी अहम माना जाता है. दंगों के बाद से ही यह सीट काफी सुर्खियों में रही है. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 16 लाख वोटर्स हैं. जिनमें से 875186 पुरुष और 713297 महिलाए हैं.

किस-किसके बीच है लोकसभा चुनाव 2024 की जंग

इस सीट पर बीजेपी के संजीव बालियान, बीएसपी के दारा सिंह प्रजापती और समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक के बीच टक्कर देखने को मिली है. आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का दिन है और आज फैसला हो जाएगा कि किस पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली है और किसको हार मिली है.

2019 लोकसभा चुनाव

2019 चुनाव में यहां बीजेपी ने जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी को यहां से 573780 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान और आरएलडी उम्मीदवार अजीत सिंह के बीच केवल 0.6 फीसद का ही फर्क रहा था. जिन्होंने, 567254 वोट हासिल किए थे.

मुजफ्फरनगर 2014 लोकसभा चुनाव

अगर बात करें मुजफ्फरनगर के 2014 लोकसभा चुनाव की तो यहां संजीव बालियान ने जीत हासिल की थी. मोदी लहर के दौरान संजीव ने 653391 वोट हासिल किए थे. उनके खिलाफ कादिर राणा को 252241 वोट मिले थे. वहीं बीएसपी को 160810 वोट मिले थे. इसे संजीव की बड़ी जीत माना गया था.

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के अंदर पांच विधानसभाएं आती हैं. जिनमें,  बुढ़ाना, चरथावल, मुजफ्फरनगर, खतौली, सरधना सीट शामिल हैं. अगर यहां के जातिगत आंकड़ों की बात करें तो यहां 17 लाख के करीब मतदाता हैं. जिसमें लगभग 5 लाख मुस्लिम, 2 लाख दलित, डेढ़ लाख जाट, 1 लाख 30 हजार कश्यप, 1 लाख 20 हजार सैनी, 1 लाख 15 हजार वैश्य शामिल हैं. इसके अलावा  ठाकुर ,गुर्जर ,त्यागी ,ब्राह्मण, पाल ,प्रजापत, सुनार और अन्य बिरादरियां की यहां  480000 के लगभग आबादी है.

Read More
{}{}