trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01231798
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पूर्व मुख्यमंत्री Mulayam Singh की तबियत बिगड़ी; अस्पताल में हैं भर्ती

Mulayam Singh Admitted in Hospital: मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक आज देर रात या फिर कल सुबह तक अखिलेश यादव अस्पताल पहुंच जाएंगे.

Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री Mulayam Singh की तबियत बिगड़ी; अस्पताल में हैं भर्ती
Stop
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jun 24, 2022, 11:27 PM IST

Mulayam Singh Admitted in Hospital: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की अचानक तबियत खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें मुलायम सिंह हरियाणा के मेदांता अस्पतला में रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे थे. लेकिन उन्हें डॉक्टर्स ने भर्ती होने की सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह को यूटीआई यानी यूरीन इन्फेक्शन हुआ है. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव देर रात तक अस्पता पहुंच जाएंगे या फिर वह सुबह तक पहुंचेंगे.

मुलायम सिंह की पिछले साल भी बिगड़ी थी तबियत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते साल भी उनके पेट में दर्द होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उनके पेट में सूजन और दर्द था. जांच में पता चला था कि बड़ी आंत में समस्या है. जिसके बाद उनकी आंत की सफाई की गई. उन्हें काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. इस दौरान उनके साथ अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव मौजूद रहे थे. तबीयत बेहतर होने पर डॉक्टर ने उन्हें छुट्टी दे दी थी. आपको बता दें पिछले साल भी वह मेदांता अस्पताल में ही भर्ती थे. 

आपको बता दें मुलायम सिंह की अकसर तबीयत खराब रहती है. लेकिन इसके बावजूद वह सियासत में काफी एक्टिव रहते हैं. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दौरान उन्हें अपनी पार्टी और बेटे के लिए जमकर कैंपेन किया था. इस दौरान उनके कई बयान और तंज भी वायरल हुए थे. आपको बता दें मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के तीन बार सीएम रह चुके हैं. इटावा के रहने वाले मुलायम सिंह राजनीति के कद्दावर नेताओं में शुमार होते हैं.

यह भी पढ़ें: साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2021 की घोषणा; अर्जुमंद आरा को उर्दू अनुवाद का इनाम

यह भी पढ़ें: गुजरात दंगे में संजीव भट्ट और हरेन पांड्या के दावों को सुप्रीम कोर्ट ने बताया झूठ का पुलिंदा

Zee Salaam Live TV

Read More
{}{}