trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01846599
Home >>Zee Salaam ख़बरें

बड़ा फैसला! 200 रुपये कम हुए LPG सिलेंडर के दाम, इन लोगों को मिलेगा फायदा

LPG Price Reduce: महंगाई की मार झेल रही अवाम को सरकार ने राहत दी है. सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये कम कर दिए हैं. इसका फायदा उज्जवला योजना के लोगों को मिलेगा.

Advertisement
बड़ा फैसला! 200 रुपये कम हुए LPG सिलेंडर के दाम, इन लोगों को मिलेगा फायदा
Stop
Siraj Mahi|Updated: Aug 29, 2023, 03:53 PM IST

LPG Price Reduce: महंगाई की मार झेल रही अवाम के लिए रहात की खबर है. केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दाम 200 रुपये तक कम कर दिए हैं. इसका फायदा महज उज्जवला योजना के लोगों को ही मिलेगा. घरेलू गैस के 14 किलो सिलिंडर पर दाम घटाए गए हैं. यह राहत सिलेंडर पर सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी.

500 रुपये में सिलेंडर

आपको बता दें कि राजस्थान में 500 रुपये में घरेलू गैस मिल रही है. इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए गैस पर 200 रुपये की कटौती की है. जल्द ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले मार्च 2023 में घरेलू गैस पर 50 रुपये का इजाफा किया गया था. इसके बाद अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जा रही है. दिल्ली में अभी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है. 

PM की मीटिंग में हुआ फैसला

पीएम मोदी की सदारत में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. अब उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत 200 रुपये सस्ती हो गई है. पिछले तीन सालों में घरेलू गैस की कीमत में जबरदस्त इजाफा हुआ है. 1 नवंबर 2020 को गैस की कीमत 594 रुपये थी. इसके बाद 2 दिसंबर को इसकी कीमत 644 रुपये की गई. इसी साल 15 दिसंबर को इसकी कीमत 694 हो गई. फरवरी 2021 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 794 हो गई. अक्टूबर 2021 में सिलेंडर की कीमत 899 हो गई. साल 2022 के मई महीने में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये हुई. इसके बाद मार्च 2023 में इसकी कीमत 1003 रुपये की गई.

कर्नाटक में हुआ महंगाई का नुकसान

आपको बता दें कि विपक्ष लगातार महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेर रहा था. कर्नाटक विधानसभा इलेक्शन में मोदी सरकार को इसका नुकसान भी उठाना पड़ा. ऐसे में मोदी सरकार नहीं चाहती है कि उसे जल्द ही 5 राज्यों में होने वाले इलेक्शन में नुकसान उठाना पड़े.

Read More
{}{}