Home >>Zee Salaam ख़बरें

Lok Sabha Election 2024: 5वें चरण में कम हुआ मतदान; गर्मी या कोई और वजह EC करेगा समीक्षा

Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2204 के पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर आज हुए मतदान में कुल मिलाकर 57.51 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: 5वें चरण में कम हुआ मतदान; गर्मी या कोई और वजह EC करेगा समीक्षा
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: May 20, 2024, 08:58 PM IST

Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2204 के पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर आज हुए मतदान में कुल मिलाकर 57.51 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसके बाद लद्दाख में 67.15 प्रतिशत मतादाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबिक सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में दर्ज की गई है, यहां पर 49.01 फीसदी वोटरों ने अपने मत दिए. 

झारखंड में 63 फीसदी और ओडिशा में 60.72 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, उत्तर प्रदेश में 57.79 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 54.67 फीसदी और बिहार में 52.60 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस आंकड़े में मतदान का प्रतिशत थोड़ा बढ़ सकता है.

आरामबाग में सबसे ज्यादा 76.90 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर 73 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग आरामबाग में 76.90 फीसदी दर्ज की गई, इसके बाद बनगांव में 75.73 फीसदी, उलुबेरिया में 74.50 फीसदी, हुगली में 74.17 फीसदी, श्रीरामपुर में 71.18 फीसदी, हावड़ा और बैरकपुर में 68.84 फीसदी मतदान हुआ.

ठाकरे का दावा
वहीं, महाराष्ट्र में सबसे कम 49.01 फीसदी मतदान हुआ, मुंबई दक्षिण में 45 फीसदी से कम मतदान दर्ज हुआ. इतनी कम वोटिंग को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि वोटिंग सेंटरों के बाहर सुविधाओं को लेकर मतदाताओं की तरफ से बहुत सारी शिकायतें थीं. ठाकरे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बूथों के बाहर सुविधाओं के बारे में मतदाताओं की तरफ से बहुत सारी शिकायतें हैं. @ECISVEEP कम से कम मतदाता लाइनों में छाया/पंखे होने से मदद मिल सकती है. वे ज्यादा कुछ नहीं चाहते हैं, बस शांत रहने के लिए बुनियादी चीजें चाहते हैं. कृपया इस पर गौर करें." 

बिहार के मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा मतदान
बिहार में पांच लोकसभा क्षेत्रों में 52.60 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 55.30 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि हाजीपुर में 53.81 फीसदी मतदान हुआ, इसके बाद सीतामढी में 53.50 फीसदी , सारण में 50.46 फीसदी और मधुबनी में 50.12 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.

यूपी में 57 फीसदी  हुआ मतादन
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 57.79 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. सबसे ज्यादा वोटिंग बाराबंकी लोकसभा सीट पर पर 66.89 फीसदी, उसके बाद हमीरपुर में 60.36 फीसदी और बांदा में 59.46 फीसदी दर्ज की गई है.

हजारीबाग में वोट का बहिष्कार
झारखंड की तीन लोकसभा सीटों चतरा, हज़ारीबाग और कोडरमा में 63 फीसदी मतदान दर्ज हुआ. सबसे ज्यादा मतदान हज़ारीबाग में 64.32 फीसदी हुआ, उसके बाद कोडरमा में 61.86 फीसदी और चतरा में 62.96 फीसदी वोटिंग हुई. पुल की मांग पूरी न होने पर हज़ारीबाग के दो पोलिंग स्टेशनों पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया.

लद्दाख में 67 फीसदी से ज्यादा मतदान 
लद्दाख की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए तीन कैंडिडेट्स के सियासी भाग्य का फैसला करने के लिए हुए चुनाव में 67 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र लद्दाख, लेह और कारगिल जिलों को कवर करता है.

{}{}