trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01473654
Home >>Zee Salaam ख़बरें

MCD Result Live: भाजपा के 'कूड़े' पर दिल्ली की जनता ने 'फेरी झाड़ू', बहुमत का आंकड़ा किया पार

5 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के लिए होने वाली वोटिंग का आज काउंटिंग डे है. रविवार को हुई वोटिंग में दिल्ली वासियों ने 50.48 फीसद वोट डाले थे. वोटों की गिनती आज यानी बुधवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में 42 सेंटर बनाए हैं.

Advertisement
MCD Result Live: भाजपा के 'कूड़े' पर दिल्ली की जनता ने 'फेरी झाड़ू', बहुमत का आंकड़ा किया पार
Stop
Tahir Kamran|Updated: Dec 07, 2022, 03:18 PM IST
LIVE Blog

Delhi MCD Result Live: 5 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के लिए होने वाली वोटिंग का आज काउंटिंग डे है. रविवार को हुई वोटिंग में दिल्ली वासियों ने 50.48 फीसद वोट डाले थे. वोटों की गिनती आज यानी बुधवार को सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. नतीजे धीरे-धीरे सामने आए और आम आदमी पार्टी ने जीत बहुमत से जीत हासिल करली. इसके अलावा भाजपा 100 से भी कम सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस मुश्किल से दहाई के आंकड़े तक पहुंच पा रही है. काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में 42 सेंटर बनाए हैं. MCD के 250 वार्ड हैं, जिनमें 1349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. 

Read More
{}{}