trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01282151
Home >>Zee Salaam ख़बरें

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में Jeremy ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

Commonwealth Games 2022: जेरेमी ने भारत को दूसरा गोल्ड दिला दिया है. भारत को यह गेल्ड वेटलिफ्टिंग में मिला है. इस से पहले मीराबाई चानू ने गोल्ड जीत पूरे देश का सर ऊंचा किया था. इस दौरान उन्हें पीएम मोदी ने भी बधाई दी थी.

Advertisement
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में Jeremy ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
Stop
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jul 31, 2022, 04:31 PM IST

CWG 2022: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में एक और गेल्ड मिल गया है. यह गोल्ड दिलाने वाले खिलाड़ी का नाम है जेरेमी लालरिनुंगा. जेरेमी ने मेन्स 65 किलोग्राम कौटेगरी में गोल्ड हासिल किया है. वह कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले पुरुष हैं. कल मीराबाई चानू ने गोल्ड हासिल किया था.

जेरेमी ने उठाया 300 किलो वजन

आपको बता दें जेरेमी ने टोटल 300 किलोग्राम लिफ्टिंग की है. उन्होंने स्नैच में 140 किलोग्राम भार उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 160 किलोग्राम. वह तीसरी कोशिश में 165 किलोग्राम उठाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन असफल रहे.

भारत को मिल चुके हैं दो गोल्ड

आपको बता दें भारत को वेटलिफ्टिंग में दो गोल्ड हासिल हुए हैं. जेरेमी ने 300 किलोग्राम उठाकर गोल्ड जीता वहीं  सिल्वर सामोआ के नेवो हासिल किया. उन्होंने कुल 293 किलोग्राम वजन उठाया. नेवो अपनी तीसरी कोशिश में 174 किलोग्राम उठाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. जेरेमी के इस गोल्ड के आने के बाद भारत के पास इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड हो गए हैं. वहीं 2 सिलवर और एक ब्रॉन्ज खाते में आया है.

किस खिलाड़ी ने कौनसा पदक जीता

आपको बता दें भारत के पास अभी सारे मेडल्स वेटलिफ्टिंग में आए हैं. जिसमें मीराबाई चानू और जेरेमी ने गोल्ड हासिल किया है. वहीं संकेत सर्गर और बिंदिया रानी ने सिल्वर मेडल और गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल देश के नाम किया है.

यूथ ओलिंपिक में जीता था गोल्ड

आपको बका दें जेरेमी ने  2018 यूथ ओलिंपिक में 62 किलोग्राम वेट कैटेरगिरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था. वह यूथ ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारतीय हैं. उन्होंने एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उमदाह रहा है. आने वाले दिनों में और भी मेडल्स आने की पूरी उम्मीदे हैं.

Read More
{}{}