trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02142629
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Facebook crash news: इंस्टग्राम और फेसबुक अचानक हुआ डाउन; यूजर्स को रही है परेशानी

facebook and instagram not working: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम और फेसबुक आज यानी 5 मार्च को अचानक डाउन हो गया है. कई यूजर्स के अकाउंट्स अपने ही आप लॉगइन और लॉगआउट हो रहे हैं. 

Advertisement
Facebook crash news: इंस्टग्राम और फेसबुक अचानक हुआ डाउन; यूजर्स को रही है परेशानी
Stop
Taushif Alam|Updated: Mar 05, 2024, 09:45 PM IST

facebook and instagram not working: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम और फेसबुक आज यानी 5 मार्च को अचानक डाउन हो गया है. कई यूजर्स के अकाउंट्स अपने ही आप लॉगइन और लॉगआउट हो रहे हैं. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, इंस्टग्राम और फेसबुक को एक आउटेज का सामना करना पड़ रहा है, जिससे यूजर्स को लॉग आउट का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से आपका पासवर्ड स्वीकार नहीं किया जा रहा है. ये सभी प्रॉब्लम आउटेज की वजह से हो रहा है आपका पासवर्ड गलत नहीं है. 

साइबर एक्सपर्ट ने क्या कहा?
वहीं, साइबर एक्सपर्ट  का कहना है, "ये D DOS अटैक भी  इंस्टग्राम और फेसबुक डाउन हो सकता है. D DOS अटैक में बहुत सारे अफराद एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने का प्रयास करते हैं, जिसमें उसकी क्षमता से ज्यादा होता है. इसमें ज्यादातर फेक यूजर्स होते हैं."

एक्स पर हुआ ट्रेंड
दरअसल, 30 मिनट से ज्यादा वक्त हो चुके हैं, अब तक दुनिया के कई हिस्सों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम और फेसबुक बंद है, लोग सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक फेसबुक के तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लोग एक्स पर फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबग को टैग कर अपना सवाल पूछ रहे हैं. आखिर कब तक ये प्रॉब्लम खत्म होगा. 

नहीं हो पा रहा है एक्सेस
Downdetector के मुताबिक, इंस्टग्राम और फेसबुक आज रात 9 बजकर 19 मिनट पर प्रभावित हुआ है. मोबाइल ऐप और वेब सर्विसेज ऐक्सेस नहीं हो पा रहा है. इसके साथी फेसबुक ऐप काम करना बंद कर चुका है.

अपडेट जारी है...

 

Read More
{}{}