trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01563458
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Happy Chocolate Day 2023: इंप्रेस करना चाहते हैं? इस खास अंदाज में करें अपने पार्टनर को विश

Happy Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे पर आप इस खास तरीके से अपने पार्टनर को विश कर सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको कुछ गिफ्ट आइडिया भी बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं.

Advertisement
Happy Chocolate Day 2023: इंप्रेस करना चाहते हैं? इस खास अंदाज में करें अपने पार्टनर को विश
Stop
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 09, 2023, 10:18 AM IST

Happy Chocolate Day 2023: चॉकलेट डे आ चुका है. 9 फरवरी के दिन लोग अपने क्रश और पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. ये दिन किसी भी जोड़े के लिए काफी खास होता हैं, क्योंकि ये दोनों के बीच मिठास घोलने का काम करता है. आज हम आपको कुछ आइडिया और शेर, कविता बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं. इन संदेश को आप व्हाट्सएप मैसेज या पर्सनली मिलकर अपने पार्टनर को कह सकते हैं.

कैसे करें अपने पार्टनर को विश (Happy Chocolate Day Wishes)

अपने पार्टनर को विश करने के लिए आप खूबसूरत लाइन्स, शेर कविताओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर ये काम चॉकलेट के साथ करेंगे तो काफी अच्छा होगा. आप चॉकलेट बॉक्स के साथ अपने पार्टनर एक हैंड रिटन नोट दे सकते हैं, जो काफी कूल रहेगा और उसे अच्छा भी लगेगा. अब सवाल आता है कि आप इस हैंड रिटन नोट में क्या लिख सकते हैं...चलिए बताते हैं.

नोट में लिख सकते हैं शेर (Chocolate Day 2023 Quotes)

आप निदा फाजिली के एक शेर के साथ अपने पार्टनर को नोट दे सकते हैं जो कुछ इस तरह है

"होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है 
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है"

हैंड रिटन नोट पर अनवर शऊर का ये शेर भी काफी अच्छा रहेगा

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं

फिराक गोरखपुरी का ये शेर आपके हैंड रिटन नोट पर एकदम सटीक बैठेगा

कोई समझे तो एक बात कहूं
इश्क़ तौफ़ीक़ है गुनाह नहीं

चॉकलेट डे पर क्या हो सकते हैं गिफ्ट आइडिया (Chocolate day gift idea)

चॉकलेट डे पर आप ये जरूर देखें कि आपके पार्टनर को किस तरह की चॉकलेट ज्यादा पसंद है. उसे डार्क चॉकलेट, नॉर्मल चॉकलेट या फिल मिल्क चॉकलेट पसंद आती है ये जरूर समझ लें. जिसके बाद आप अपने पार्टनर के लिए कस्टम चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स भी बनवा सकते हैं. जिसमें अलग-अलग तरह की चॉकलेट होती हैं. जैसे राउंड, हार्टशेर औ कई और स्टाइल. कुछ कंपनी पहले से ही कस्टमाइज चॉकलेट बॉक्स बनाती हैं उनसे आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं.

Read More
{}{}