trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01631976
Home >>Zee Salaam ख़बरें

केजरीवाल ने इस राज्य के CM को बताया भ्रष्टाचारी, कहा- CBI के डर BJP में हुए शामिल

Delhi News:  आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘‘अगर आपमें थोड़ी सी भी मर्यादा बची है तो आप हमारे विधायकों पर 'ऑपरेशन लोटस' मत चलाइए। हम भगत सिंह के अनुयायी हैं.’’

Advertisement
केजरीवाल ने इस राज्य के CM को बताया भ्रष्टाचारी, कहा- CBI के डर BJP में हुए शामिल
Stop
Siraj Mahi|Updated: Mar 30, 2023, 07:21 AM IST

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशाालय (ED) के छापों ने सभी भ्रष्ट लोगों को ‘एक पार्टी’ में ला दिया है. उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शासन खत्म होगा तब देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा. केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह बात कही. 

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि ईडी-सीबीआई सभी भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर ले आई है. केजरीवाल ने नारायण राणे, असम के CM हिमंत विश्व शर्मा और शुभेंदु अधिकारी का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि चूंकि वे भ्रष्टाचार में शामिल थे, इसलिए वे भाजपा में शामिल हो गए.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश में लोकतंत्र को रौंदने का कोई मौका नहीं छोड़ा, यह प्रस्ताव केजरीवाल ने ही पेश किया था. उन्होंने कहा कि ईडी और CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है. केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी के विधायकों को सीबीआई और ईडी के छापे मारने की धमकी दी गई और 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई.

यह भी पढ़ें: ममता ने कहा, "देश की दुश्मन है BJP, आदमी और भगवा पार्टी के बीच होगा 2024 का मुकाबला"

मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप में से हर एक व्यक्ति रत्न है. डरिए नहीं. भले ही आप जेल जाओ, मैं आपके परिवार की देखभाल करूंगा. दिल्ली विधानसभा के अंदर हुई घटनाओं ने आज लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक संदेश दिया है.’’ 

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार विपक्षी दल की सरकारों को काम नहीं करने देती. इस प्रस्ताव को सदन ने बहुमत से पारित कर दिया. मतदान के दौरान भाजपा के आठ विधायक अनुपस्थित रहे. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की ईडी-सीबीआई के संबंध में की गयी टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘सभी चोर, लुटेरे और भ्रष्टाचारी एक ही पार्टी में हैं. भाजपा की सरकार का शासन समाप्त होने के बाद उनके लोग जेल में होंगे, तो देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा.’’

Zee Salaam Live TV:

Read More
{}{}