trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02140385
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Delhi Budget 2024: दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपये

Delhi Budget Highlights: दिल्ली सरकार ने बजट 2024 में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. दरअसल सरकार हर महीने 18 साल और उससे बड़ी महिलाओं को 1 हजार रुपये देगी. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Delhi Budget 2024: दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपये
Stop
Sami Siddiqui |Updated: Mar 04, 2024, 01:54 PM IST

Delhi Budget Summary​: दिल्ली सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अपने बजट में 18 साल से ज्यादा और कम उम्र की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता देने का ऐलान किया है. इस बात का ऐलान 4 मार्च को वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में किया है. इसे लोकसभा चुनाव के लिए आप का अहम कदम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि प्रदान की जाएगी, मंत्री ने "राम राज्य" बजट पेश करते हुए कहा, इस योजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई है.

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान

दिल्ली में लगभग 50 फीसद मतदाता महिलाएं हैं. नए आंकड़ो से पता चलता है कि 1.47 करोड़ मतदाताओं में से 67.3 लाख महिलाएं हैं. अपने बजट भाषण में, जो भगवान राम के संदर्भ से भरा था, आतिशी ने कहा कि हेल्थ सेक्टर के लिए 8,685 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं.

एक्सीडेंट होने पर सरकार उठाएगी पूरा खर्च

सरकार अब अपनी फरिश्ते दिल्ली के योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों का पूरा खर्च वहन करेगी. अब तक शुरुआती इलाज का खर्च सरकार उठाती थी. आतिशी ने कहा, इस योजना से 22,000 लोगों की जान बचाने में मदद मिली है. मंत्री के बजट भाषण में राष्ट्रीय राजधानी में नौ साल की सत्ता पर काबिज केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया गया.

दिल्ली सरकार जोड़ेगी और बसें
दिल्ली 2025 तक सार्वजनिक परिवहन के लिए अन्य 10,000 बसें जोड़ेगी, जिनमें से 80 फीसद इलेक्ट्रिक होंगी. सरकार 15 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन के साथ अपनी यूनिवर्सिटी और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एक बिजनेस ब्लास्टर योजना शुरू करेगी.

Read More
{}{}