trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01648900
Home >>Zee Salaam ख़बरें

CSK vs RR Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करेंगे कमाल! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट

CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले हम आपको ड्रीम11 टीम CSK vs RR Dream11 Team)  औक पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. चलिए जानते हैं.

Advertisement
CSK vs RR Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स करेंगे कमाल! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट
Stop
Sami Siddiqui |Updated: Apr 12, 2023, 08:14 AM IST

CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मैच होने वाला है. आईपीएल का ये 17वां मैच चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर चेन्नईवासियों में काफी क्रेज है. प्लाइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है वहीं चेन्नई तीन में से 2 मैच जीतकर पांचवे स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्था रॉयल्स (CSK vs RR) टीम हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों ने अभी तक 27 मैच खेले हैं और उनमें से 15 मुकाबले चेन्नई जीती है. आज हम आपको सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम11 टीम (CSK vs RR Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन (CSK vs RR Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- जोस बटलर (Jos Buttler)
बैटर- रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), अजिंक्या रहाने (Ajinkya Rahane), यशस्वी जैसवाल (Yashasvi Jaiswal), शिमरोन हेटमेयर (Shimron Hetmyer).
ऑलराउंडर- मोईन अली (Moen Ali), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मिशेल सैनटनर (Mitchell Santner), रवीचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin).
बॉलर- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), संदीप शर्मा (Sandeep Sharma),
कप्तान- जोस बटलर (Jos Buttler)
उप कप्तान- रुतुरात गायकवाड (Ruturaj Gaikwad).

सीएसके बनाम आरआर पिच रिपोर्ट (Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Pitch Report)

ज्ञात हो कि ये मैच चिदम्बरम स्टेडियम में हो रहा है. इस पिच को काफी स्लो माना जाता है. हालांकि सीएसके के पिछले मैच में ये बात गलत साबित हुई थी. पिच पूरे  मैट में बैलेंस रहती है. पिछले पांच मैचों का एवरेज एनिंग स्कोर 158 है.

सीएसके संभावित प्लेइंग11 (CSK Playing 11)

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), सिसंडा मगाला, मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे.

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग11 (RR Playing 11)

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c&wk), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट.

Read More
{}{}