trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01203809
Home >>Zee Salaam ख़बरें

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट ने दी विदेश यात्रा की सशर्त मंजूरी

अभिनेत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित धन शोधन मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया था. उनके विदेश यात्रा पर बैन लगा था. 

Advertisement
जैकलीन फर्नांडीज
Stop
Zee Media Bureau|Updated: May 31, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज को आईफा अवार्ड के लिए कुछ शर्तों के साथ विदेश जाने की अनुमति दे दी है. अभिनेत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित धन शोधन मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया था. हाईकोर्ट ने निचली अदालत द्वारा अभिनेत्री को 31 मई से छह जून तक अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने की इजाजत देने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ ईडी की याचिका पर सुनवाई की.

एक करोड़ की सावधि जमा की रसीद पर मिली इजाजत  
न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन ने अदाकारा को एक करोड़ रुपये की सावधि जमा की रसीद जमा करने और यह लिखकर देने के लिए कहा कि यदि वह नहीं लौटती हैं, तो यह राशि एक करोड़ रुपये की जमानत के साथ जब्त कर ली जाएगी. न्यायाधीश ने कहा कि निचली अदालत के फैसले में दखल की जरूरत नहीं है. अदालत ने ईडी की याचिका का निपटारा कर दिया और फर्नांडीज को सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने और जांच में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्देश दिया. ईडी ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में पिछले साल फर्नांडीज के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था.

2009 से भारत में रह रही हैं फर्नांडीज 
फर्नांडीज श्रीलंकाई नागरिक हैं और वर्ष 2009 से भारत में रह रही हैं. जांच एजेंसी की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कई आधार पर एलओसी को निलंबित करने के निचली अदालत के आदेश की आलोचना की. राजू ने कहा कि फर्नांडीज जांच से बचने के लिए भाग सकती हैं और उन्होंने जांच में ठीक से हिस्सा नहीं लिया है. फर्नांडीज ने इसके पहले 15 दिनों की विदेश यात्रा की अनुमति मांगने के लिए निचली अदालत का रुख किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस और नेपाल में कार्यक्रमों में भाग लेने हैं.

ईडी अब तक कई बार पूछताछ कर चुकी है
निचली अदालत के समक्ष अपने आवेदन में फर्नांडीज ने दावा किया था कि एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री होने के नाते, उन्हें कार्यक्रमों, प्रेस कॉन्फ्रेंस, रिहर्सल और आईफा पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए बुलाया गया है, उन्होंने अपना पासपोर्ट जारी करने की अर्जी की थी. हालांकि, ईडी ने उन्हें यह कहते हुए विदेश जाने से रोक दिया था कि उन्हें धन शोधन मामले में जारी जांच में शामिल होना पड़ सकता है. अभिनेत्री से ईडी अब तक कई बार पूछताछ कर चुकी है.

Zee Salaam

Read More
{}{}