trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01486339
Home >>Zee Salaam ख़बरें

"मोदी सरकार की 'लाल आंख' पर चीनी चश्मा लग है; मैनन जैसी गलती कर रहे हैं विदेश मंत्री"

Manish Tiwari Congress: संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री के बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विदेश मंत्री पूर्व रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन वाली गलती कर रहे हैं. 

Advertisement
File PHOTO
Stop
Tahir Kamran|Updated: Dec 15, 2022, 11:44 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि जिस देश ने अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन की मेजबानी की उसके पास संयुक्त राष्ट्र पर उपदेश देने की साख नहीं बचती. विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस बयान कांग्रेस हमलावर हो गई और उन्होंने चीन की तरफ से आंक मूंदने का आरोप लगाया है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के वक्त डिफेंस मिनिस्टर की एक 'गलती' का जिक्र भी किया. 

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट में लिखा,"विदेश मंत्री एस जयशंकर को शायद भारतीय तारीख और कूटनीति के कुछ अध्यायों पर दोबारा गौर करना चाहिए. बदकिस्मती से वे वही गलती कर रहे हैं जो रक्षा मंत्री कृष्णा मेनन ने की थी. जब खतरा चीन से है तो वह पाकिस्तान पर ध्यान क्यों लगा रहे हैं." 

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,"ऐसा जाहिर होता है कि मोदी सरकार की “लाल आंख” पर चीनी चश्मा लग गया है. क्या भारतीय संसद में चीन के खिलाफ बोलने की इजाज़त नहीं है?"

बता दें कि कांग्रेस पार्टी इस समय अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीनी फौजियों के बीच हुए झड़प को लेकर सरकार पर हमलावर है. बुधवार को भी कांग्रेस ने इसी मुद्दे पर संसद में हंगामा करते हुए बुधवार को संसद में कांग्रेस समेत अपोज़िशन पार्टियों ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. दोनों हाउस में इस मुद्दे पर चर्चा की इजाज़त नहीं मिलने पर विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने वॉकआउट किया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शून्यकाल में चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की.

ऐसे में यूएनएससी में खुली बहस की अध्यक्षता के दौरान एस जयशंकर के ज़रिए पाकिस्तान पर किए गए हमले को कांग्रेस ने गलत ठहराया. कांग्रेस का कहना है कि वो चीन की तरफ से इतना बेफिक्र क्यों हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Read More
{}{}