trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01295330
Home >>Zee Salaam ख़बरें

ताइवान ने किया खुलासा, चीन कर रहा हमले की तैयारी, नैसी की यात्रा केे बाद बढ़ी तल्खी

जब से अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पैलोसी ने ताइवान का दौरा किया है तब से चीन और ताइवान के बीच तनाव पढ़ रहे हैं. अब ताइवान ने खुले तौर पर लोगों से कहा है कि चीन उस पर हमला करने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
Taiwan
Stop
Zee Salaam Web Desk|Updated: Aug 09, 2022, 04:04 PM IST

ताइपे: ताइपे के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने मंगलवार को दावा किया कि स्वशासित द्वीप पर आक्रमण की तैयारी के लिए ताइवान के आसपास बड़े पैमाने पर चीन सैन्य अभ्यास कर रहा है. 

ताइवान पर हमले के लिए तैयार चीन 

आरटी ने वू के हवाले से कहा, "चीन ने ताइवान पर आक्रमण की तैयारी के लिए अभ्यास और अपनी सैन्य प्लेबुक का इस्तेमाल किया है." राजनयिक ने जोर देकर कहा कि बीजिंग "बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास और मिसाइल प्रक्षेपण, साथ ही साइबर हमले, एक दुष्प्रचार अभियान और ताइवान में सार्वजनिक मनोबल को कमजोर करने के लिए आर्थिक जबरदस्ती" में लगा है.

ताइवान को बाहरी दुनिया से काट सकता है चीन

अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की द्वीप यात्रा के जवाब में चीन ने 2 अगस्त को ताइवान के आसपास छह समुद्री क्षेत्रों में लाइव-फायर अभ्यास सहित युद्ध के खेल शुरू किए. चीन के सैन्य अभ्यास से पता चलता है कि बीजिंग को इसे नियंत्रित करने के लिए ताइवान पर आक्रमण करने की जरूरत नहीं है - बल्कि चीनी और अमेरिकी विश्लेषकों के अनुसार, यह स्व-शासित द्वीप का गला घोंट सकता है, इसे बाहरी दुनिया से काट सकता है. 

यह भी पढ़ें: भारत की बढ़ती क्षमता का सबूत; इस काम के लिए अमेरिकी नौसेना का जहाज पहुंचा चेन्नई

ताइवान के लिए आ रही मदद को रोक सकता है

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अभ्यास, जो आधिकारिक तौर पर 4 अगस्त को शुरू हुआ, ने छह क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया, जो ताइवान के चारों तरफ है. यह क्षेत्र में नागरिक जहाजों और विमानों तक पहुंच को प्रतिबंधित करता है. पीएलए नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मेंग जियांगकिंग ने कहा कि छह क्षेत्रों को यह दिखाने के लिए चुना गया कि चीन ताइवान के बंदरगाहों को कैसे काट सकता है, अपने सबसे महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला कर सकता है और ताइवान की सहायता के लिए आने वाली विदेशी ताकतों के लिए पहुंच को अलग कर सकता है.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

 

Read More
{}{}