trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01840515
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Bihar News: छपरा में बेकाबू स्कॅार्पियो नहर में गिरी, 5 की मौके पर हुई मौत

Chhapra Road Accident: घटना छपरा के मशरक थाना इलाके की है. जहां एक स्कॅार्पियो बेकाबू  होकर 20 फीट गहरी नहर में जा गिरी. सभी लोग श्राद्ध से लौट रहे थे. 

Advertisement
Bihar News: छपरा में बेकाबू स्कॅार्पियो नहर में गिरी, 5 की मौके पर हुई मौत
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Aug 25, 2023, 12:35 PM IST

Chhapra Road Accident: बिहार के जिला छपरा में शुक्रवार, 25 अगस्त को भयानक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. घटना रात के करीब 12 बजे मशरक थाना इलाके में घटी.जहां एक स्कॅार्पियो बेकाबू हो गया और कर्ण कुदरिया के नहर में जा गिरी.उसमें सवार पांचों लोग श्राद्ध के प्रोग्राम से लौट रहे थे. नजदीकी थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी शवों को कब्जे में ले लिया है.    

मरने वालों की पहचान हो गई है जो जिला गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना के रहने वाले हैं. जिसमें चार लोग दिनेश सिंह, लालबाबू साह, सुधीर कुमार, सूरज कुमार गोपालगंज के हैं जबकि एक मृतक रामचंद्र साह मशरक के ही रहने वाले थे.

पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया है और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.

शरीर में प्रोटीन की हो गई है कमी तो, इन 10 सुपर फूड्स को करें शामिल

20 फीट गहरी है नहर
जानकारी के मुताबिक, नहर की गहराई 20 फीट के आस-पास है. वहीं प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से नहर में बहाव बहुत तेज है जिसकी वजह से गाड़ी तेज बहाव में दूर चली गई. स्कॉर्पियो के गिरने के बाद किसी तरह से उसमें बैठे एक आदमी बाहर निकलने में कामयाब हो गए. बाहर निकले शख्स के शोर मचाने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए. जिसके बाद घटना की खबर नजदीकी पुलिस को दी गई. 

हलवाई को छोड़ने आ रहे थे सभी लोग 
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, घटना रात के करीब 12 बजे घटी है. सभी लोग हलवाई रामचंद्र साह को छोड़ने मशरक आए थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.  वहीं घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.  

Read More
{}{}