trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01482501
Home >>Zee Salaam ख़बरें

दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेेंद्र पटेल, इन 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ, मोदी-शाह भी रहे मौजूद

Bhupendra Patel Take Oath: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दोबारा गुजरात के मुख्यमंत्री ओहदे की शपथ ले ली है. इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने दिसंबर 2021 में मुख्यमंत्री ओहदे की शपथ ली थी. भूपेंद्र पटेल को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई. 

Advertisement
दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेेंद्र पटेल, इन 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ, मोदी-शाह भी रहे मौजूद
Stop
Siraj Mahi|Updated: Dec 12, 2022, 03:39 PM IST

Bhupendra Patel Take Oath: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दोबारा गुजरात के मुख्यमंत्री ओहदे की शपथ ले ली है. इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने दिसंबर 2021 में मुख्यमंत्री ओहदे की शपथ ली थी. भूपेंद्र पटेल को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल रहे. शपथ ग्रहण समारोह में भूपेंद्र पटेल के अलावा 16 अन्य नेताओं ने राज्यमंत्री/कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.

गुजरात के गांधीनगर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. शपथ लेने के बाद भूपेंद्र पटेल ने अमित शाह का शुक्रिया अदा किया. भूपेंद्र पटेल का आज से गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरा दौर शुरू हो गया है. वह गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. भाजपा ने इस विधानसभा इलेक्शन में जबरदस्त जीत दर्ज की है. 

भाजपा ने गुजरात विधानसभा में 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 17 सीटों जबकि आप ने 5 सीटों पर और अन्य ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे. इसके नतीजे 8 दिसंबर को आए थे. गुजरात में बीजेपी ने 7वीं बार जीत दर्ज की है.

राज्यमंत्री की शपथ लेने वाले नेता
हर्ष सांघवी, जगदीश विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, बच्चूभाई खाबड़, पुरुषोत्तम सोलंकी, भीखू सिंह परमार, प्रफुल्ल पानसेरिया, कुंवरजी हलपति

कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले नेता
कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, कुंवरजी बावड़िया, कुबेर डिंडोर, भानु बेन बाबरिया, मुलुभाई बेरा

Zee Salaam Live TV:

Read More
{}{}