trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02057010
Home >>Zee Salaam ख़बरें

वायुसेना के An-32 एयरक्राफ्ट का मलबा 7 साल बाद मिला, 29 लोगों के साथ हुआ था लापता

AN-32 Aircraft Wreckage: भारतीय वायुसेना के एन-32 एयरक्राफ्ट का मलबा  बंगाल की खाड़ी में मिला है, जो करीब 7 साल पहले 29 लोगों के साथ लापता हो गया था. ये मलबा बंगाल की खाड़ी में करीब  3.4 किमी की गहराई में मिला.

Advertisement
वायुसेना के An-32 एयरक्राफ्ट का मलबा 7 साल बाद मिला,  29 लोगों के साथ हुआ था लापता
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 12, 2024, 08:03 PM IST

AN-32 Aircraft Wreckage: भारतीय वायुसेना के एन-32 एयरक्राफ्ट का मलबा  बंगाल की खाड़ी में मिला है, जो करीब 7 साल पहले 29 लोगों के साथ लापता हो गया था. ये मलबा बंगाल की खाड़ी में करीब  3.4 किमी की गहराई में मिला.

वहीं, मिनिस्टरी ऑफ डिफेंस ( Ministry of Defence ) ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान का मलबा, जो साल 2016 में 29 लोगों के साथ बंगाल की खाड़ी में लापता हो गया था, वो सात साल बाद मिल गया है. एक ऑफिशियली बयान के मुताबिक, चेन्नई तट से करीब 310 किलोमीटर दूर समुद्र तल पर लापता विमान का पता लगाने के लिए नेशनल महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान ( National Institute of Ocean Technology ) ने एक अंडरवाटर वाहन (एयूवी) का उपयोग किया था.

मिनिस्टरी ऑफ डिफेंस ने कहा कि मल्टी-बीम सोनार ( साउंड नेविगेशन एंड रेंजिंग ), सिंथेटिक अपर्चर सोनार और हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटोग्राफी समेत कई पेलोड का उपयोग करके 3,400 मीटर की गहराई पर मलबा की खोज की गई. उन्होंने कहा “खोजी गई मलबे की जांच की गई जिन्हें एएन-32 विमान के अनुरूप पाया गया. हादसे की जगह पर यह खोज उसी इलाके में किसी दूसरे लापता विमान का कोई रिकॉर्ड पहले दर्ज नहीं है. इसलिए ये मलबे दुर्घटनाग्रस्त IAF An-32 (K-2743) से संबंधित होने की तरफ इशारा करती है.”

भारतीय वायुसेना के एएन-32 दो इंजन वाला विमान 22 जुलाई, 2016 को बंगाल की खाड़ी के ऊपर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. इस विमान ने सुबह करीब 8:30 बजे चेन्नई के तांबरम वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी जो पोर्ट ब्लेयर जा रही थी. लेकिन विमान का रडार से संपर्क सुबह करीब 9:12 बजे टूट गया.  जबकि विमान चेन्नई से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व में था. 

Read More
{}{}