trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02166470
Home >>Zee Salaam ख़बरें

लोकसभा चुनाव से पहले हिन्दी पट्टी में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर; पहले पप्पू यादव, अब दानिश अली ने थामा पार्टी का दामन

Danish Ali joins Congress:  अमरोहा से मौजूदा दानिश अली ने 20 मार्च को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में कुंवर दानिश अली ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 

Advertisement
 लोकसभा चुनाव से पहले हिन्दी पट्टी में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर; पहले पप्पू यादव, अब दानिश अली ने थामा पार्टी का दामन
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 20, 2024, 07:37 PM IST

Danish Ali joins Congress: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच नेताओं का दल-बदल का खेल जारी है. चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने सत्तारूढ़ पार्टी का दामन थाम लिया था. लेकिन अब कांग्रेस के लिए हिन्दी पट्टी से अच्छी खबर आ रही है. अमरोहा से मौजूदा दानिश अली ने बुधवार, 20 मार्च को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में कुंवर दानिश अली ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 

बिहार के कद्दावर नेता पप्पू यादव ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय कर दिया. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह और झारखंड के बीजेपी नेता जय प्रकाश पटेल ने भी कांग्रेस का दामन थामा.

बता दें कि पिछले साल मायावती की पार्टी BSP ने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते निलंबित कर दिया था. लेकिन दानिश अली सबसे ज्यादा चर्चाओं में उस वक्त रहे जब उन्हें बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन के अंदर अशोभनीय भाषाओं का इस्तेमाल कर के पुकारा था. इसके बाद का कांग्रेस नेता राहुल गांधी दानिश अली से मिलने उनके घर गया. तो वहीं दानिश अली भी इश एहसान को चुकाने के लिए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भी शामिल. इसके बाद दानिश अली की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी

कांग्रेस में शामिल होने के बाद दानिश अली ने कहा, "आज जो देश के हालात हैं, वो किसी से छुपी नहीं है. एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं और दूसरी तरफ देश के गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली शक्तियां हैं. हम जिस दोराहे पर खड़े हैं, आज इस पर फैसला लेने का वक्त आ गया है."

दानिश अली ने आगे कहा, "जिस एनर्जी से हम विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना चाहते हैं, उसमें कुछ दुश्वारियां पैदा हो गई थी. इसलिए मैंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया."

 

 

 

 

Read More
{}{}