trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02277696
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Amroha Lok Sabha Chunav Result Live: अमरोहा से दानिश अली 12776 वोटों से आगे

Amroha Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में से एक अमरोहा पर लोगों की नजर है. यहां बीजेपी की कंवर सिंह और कांग्रेस के दानिश अली के बीच टक्कर है.

Advertisement
Amroha Lok Sabha Chunav Result Live: अमरोहा से दानिश अली 12776 वोटों से आगे
Stop
Sami Siddiqui |Updated: Jun 04, 2024, 03:21 PM IST

Amroha Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के आज नतीजों का ऐलान होने जा रहा है. जिस सीट पर काफी लोगों की नजर है वह है अमरोहा. अमरोहा में कुंवर दानिश अली 16100 वोट आगे चल रहे हैं. कांग्रेस लीडर को 273549 वोट मिले हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवाप कंवर सिंह तनवरा को 257449 वोट मिले हैं.  बीएसपी से खड़े हुए मुजाहिस हुसैन को 100013 वोट मिले हैं.

अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में करीब 16 लाख वोटर हैं, जिनमें से 8,29,446 वोटर पुरुष और 7,14,796 वोटर महिलाए हैं. इस सीट पर दलित, जाट और सैनी वोटर्स की ज्यादा तादाद है. बात करें मुस्लिम वोटर्स की तो यहां केवल 20 फीसद मुस्लिम मतदाता हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 में किसके बीच टक्कर

इस बार मुकाबला बीजेपी के कंवर सिंह तनवार और इंडियन नेशनल कांग्रेस के दानिश अली के बीच देखने को मिल सकता है. बीएसपी ने यहां से मुजाहिद हुसैन को खड़ा किया है.

2019 और 2014 का क्या रहा रिजल्ट?

यहां से 2019 में कुंवर दानिश अली ने जीत हासिल की थी. उन्होंने यहा से 601082 वोट हासिल किए थे. अमरोहा से उन्हें 51.4 फीसद वोट मिले थे. उनके खिलाफ कंवर सिंह तोमर को 537834 वोट हासिल किए थे. वहीं कांग्रेस को 12510 वोट हासिल किए थे.

2014 में कैसे रहे थे नतीजे

बात करें, 2014 के रिजल्ट की तो अमरोहा से बीजेपी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 528880 वोट मिले थे. उनके खिलाफ खड़ी हुई हुमेरा अख्तर को 370666 वोट मिले थे. बीएसपी की उम्मीदवार फरहत हसन को 162983 वोट मिले थे.

अमरोहा लोकसभा सीट

अगर इस सीट के इतिहास की बात करें तो यहां 1952 से लेकर 1971 पर कांग्रेस ने राज किया है. इसके बाद 2 बार सीपीआई ने जीत हासिल की है. अमरोहा से 1977 और 1980 में जनता पार्टी, 1984 में कांग्रेस और 1989 में एक बार फिर जनता दल को जीत मिली. 1991 और 1998 में यहां से पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान सांसद चुने गए. अमरोहा के अंदर पांच विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें, लधनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर और गढ़मुक्तेश्वर शामिल हैं.

Read More
{}{}