trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01996091
Home >>Zee Salaam ख़बरें

चक्रवात मिचौंग में फंसे आमिर खान, 24 घंटे बाद दी ये जानकारी

Cyclone Michaung: चक्रवात मिचौंग आने की वजह से चेन्नई में भारी बारिश हुई. इसके बाद यहां पर बाढ़ आ गई. ऐसे में यहां एक्टर आमिर खान फंस गए. हालांकि उन्हें बचा लिया गया है.

Advertisement
चक्रवात मिचौंग में फंसे आमिर खान, 24 घंटे बाद दी ये जानकारी
Stop
Siraj Mahi|Updated: Dec 05, 2023, 08:25 PM IST

Cyclone Michaung: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान आंध्र प्रदेश तट पर बापटला के पास चक्रवात मिचौंग के आने के कारण चेन्नई की बाढ़ में फंसे हुए थे. हालांकि, 24 घंटे तक फंसे रहने के बाद एक्टर को बचा लिया गया है. तमिल एक्टर विष्णु विशाल ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट से बचाव की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी दिख रहे हैं. 

एक्टर ने बचाव से जुड़ी दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह और आमिर एक नाव पर नजर आ रहे हैं और उनके आसपास बचाव विभाग के लोग हैं. विष्णु विशाल ने लिखा, "हमारे जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए अग्निशमन और बचाव विभाग को धन्यवाद, करापक्कम में बचाव अभियान शुरू हो गया है. 3 नाव पहले से ही काम कर रही हैं. ऐसे कठिन समय में तमिलनाडु सरकार द्वारा महान कार्य, उन सभी प्रशासनिक लोगों को धन्यवाद जो लगातार काम कर रहे हैं."

इससे पहले, विष्णु ने अपनी आपबीती साझा की थी. अभिनेता ने एक्स पर साझा किया था, "पानी मेरे घर में घुस रहा है और करापक्कम में पानी का स्तर बुरी तरह बढ़ रहा है. मैंने मदद के लिए फोन किया है. न बिजली, न वाईफाई, न फोन सिग्नल, कुछ भी नहीं है. केवल छत पर एक विशेष प्वाइंट पर मुझे कुछ संकेत मिलते हैं, आशा करते हैं कि मुझे और यहां मौजूद कई लोगों को कुछ मदद मिलेगी. मैं पूरे चेन्नई में लोगों के लिए #स्टेस्ट्रॉन्ग महसूस कर सकता हूं."

आमिर अपनी मां के इलाज के दौरान उनकी देखभाल के लिए अस्थायी रूप से चेन्नई चले गए हैं. बता दें कि मिचौंग एक भीषण चक्रवाती तूफान है जो बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंडरा रहा है. यह तूफान आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने से पहले तमिलनाडु के उत्तरी तट की ओर बढ़ गया है.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Read More
{}{}