trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02212625
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Aam Chunav 2024: पहले चरण की वोटिंग खत्म, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.90% तो बिहार में सबसे कम 47.49 फीसदी पड़े वोट

 First Phase Voting:  इलेक्शन कमीशन के मुताबिक पहले फेज में सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में हुआ है. यहां 79.90 फीसदी लोगों ने वोट डाले. जबकि सबसे कम वोटिंग बिहार में हुई है, जहां 47.49 फीसदी वोट पड़े. इस तरह आम चुनाव के पहले चरण में देश में 60.03% मतदान पड़े. 

Advertisement
Aam Chunav 2024: पहले चरण की वोटिंग खत्म, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.90% तो बिहार में सबसे कम 47.49 फीसदी पड़े वोट
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 19, 2024, 10:04 PM IST

Aam Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. 21 रियासतों और केंद्र शासित प्रदेशों  की 102 सीटों पर वोटर्स ने वोट डाले, जिसमें नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल समेत इ 1600 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत में ईवीएम में कैद हो गई है. अब इन प्रत्याशियों की किस्मत 4 जून को खुलेगी.

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक पहले फेज में सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में हुआ है. यहां 79.90 फीसदी लोगों ने वोट डाले. जबकि सबसे कम वोटिंग बिहार में हुई है, जहां 47.49 फीसदी वोट पड़े. इस तरह आम चुनाव के पहले चरण में देश में 60.03% मतदान पड़े. 

बिहार के चार लोकसभा सीटों में 75 लाख मतदाताओं में से तकरीबन  47.49 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले. बिहार की चार सीटे औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में  वोटर्स ने अपने मत का उपयोग किया. इन चार सीटों पर टोटल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं.  
 
इस सीट पर सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स
औरंगाबाद लोकसभा सीट में पर 18 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जहां नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, नवादा सीट में सबसे ज्यादा 20.06 लाख मतदाता हैं, जहां कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि गया में 18.18 लाख वोटर्स हैं जहां सबसे ज्यादा 14 कैंडिडेट्स हैं. इसके अलावा जमुई में 19.07 लाख मतदाता हैं, जहां सबसे कम 7 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

यहां पहली बार हुई वोटिंग
छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. लेकिन इस सीट की सबसे ज्यादा चंदामेटा गांव की हो रही है, क्योंकि यहां आजादी के बाद पहली बार वोटिंग हुई.

Read More
{}{}