trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01805375
Home >>Muslim World

तालिबान ने की अमेरिका से बातचीत, दोनों ने एक दूसरे से की ये मांगें

अफ्गानिस्तान में जबसे तालिबान सत्ता में आया है उसके बाद अब अमेरिका से बातचीत हुई है. तालिबान ने बताया है कि उसने मांग की है कि उसके ऊपर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाए.

Advertisement
तालिबान ने की अमेरिका से बातचीत, दोनों ने एक दूसरे से की ये मांगें
Stop
Siraj Mahi|Updated: Aug 01, 2023, 02:34 PM IST

America Talked to Taliban: अगस्त 2021 में काबुल के पतन के बाद पहली बार, अमेरिका और तालिबान ने दोहा में वार्ता की. इस दौरान वाशिंगटन ने अफगानिस्तान में "मानवाधिकार की बिगड़ती स्थिति पर लगाम लगाने को नीतियों को बदलने " के लिए शासन पर दबाव डाला. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने एक बयान में कहा कि कतर की राजधानी में रविवार और सोमवार को "वरिष्ठ तालिबान प्रतिनिधियों और अमेरिकी तकनीकी पेशेवरों" के साथ बातचीत हुई.

औरतों के अधिकारों के लिए समर्थन

इसमें कहा गया, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने "अफगान लोगों के अधिकारों का सम्मान करने और देश के भविष्य को आकार देने के लिए उनकी आवाज उठाने की मांग" के प्रति समर्थन दिया है, खासकर औरतों, लड़कियों और कमजोर समुदायों के लिए. विभाग के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने हिरासत में लिए गए अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए भी दबाव डाला और "अफगानिस्तान को अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमलों के लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल नहीं करने देने की प्रतिबद्धता पर भी ध्यान दिलाया."

यह भी पढ़ें: Fastest Reproducing Animal: यह जानवर देते हैं सबसे ज्यादा बच्चे

प्रतिबंधों को हटाना चाहता है तालिबान

अपनी ओर से, तालिबान ने कहा कि वे अफगानिस्तान की संपत्ति को जब्त करना चाहते हैं, साथ ही प्रतिबंधों और यात्रा प्रतिबंधों को हटाना चाहते हैं. अफगानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बाल्खी ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, "इसके अलावा, मानवीय सहायता, यात्रा की स्वतंत्रता और दुनिया भर में कांसुलर सेवाओं तक अफगानों की पहुंच चर्चा के महत्वपूर्ण मुद्दों में से थे. दोनों पक्षों ने ऐसी बैठकों, समझ और बातचीत को जारी रखने पर जोर दिया." बाल्खी के अनुसार, तालिबान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने किया और इसमें मंत्रालय, द अफगानिस्तान बैंक के प्रतिनिधि और कतर में अफगान दूतावास वराजनीतिक कार्यालय के अधिकारी भी शामिल थे.

इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं,

Read More
{}{}