trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02085055
Home >>Muslim News

Hajj 2024: भारत से हज पर अकेली जाने वाली महिलाओं की बढ़ी तादाद; इस राज्य से मिले सबसे ज्यादा आवेदन

Hajj 2024: हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया. हज 2024 में 70 वर्षीय और उससे अधिक उम्र के 6 हजार 370 और बिना महरम के 5 हजार 162 महिलाओं के आवेदन मिले.

Advertisement
Hajj 2024: भारत से हज पर अकेली जाने वाली महिलाओं की बढ़ी तादाद; इस राज्य से मिले सबसे ज्यादा आवेदन
Stop
Sabiha Shakil|Updated: Jan 29, 2024, 08:26 PM IST

Hajj Yatra 2024: सोमवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया. हज 2024 में 70 वर्षीय और उससे अधिक उम्र के 6 हजार 370 और बिना महरम के 5 हजार 162 महिलाओं के आवेदन मिले. ये तादाद पिछले बरसों के मुकाबले में बहुत ज्यादा है. इन दोनों कैटेगरी में सभी आवेदनों का चयन बिना लाटरी निकाले कर लिया गया. हज समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली अफाकी बताया कि, बिना महरम वाली महिलाओं के सबसे ज्यादा 3 हजार 584 आवेदन केरल से मिले हैं.

इसके अलावा तमिलनाडु से 378, कर्नाटक से 249, महाराष्ट्र से 166, उत्तर प्रदेश से 141, तेलंगाना से 130, जम्मू-कश्मीर से 82, मध्य प्रदेश से 72, गुजरात से 64 और दिल्ली से 50 एप्लिकेशन मिली हैं. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश से 44, पश्चिम बंगाल से 40, राजस्थान से 33, बिहार से 30, असम से 29, पुडुचेरी से 19, छत्तीसगढ़ से 14, उत्तराखंड से 10, झारखंड से 9, गोवा और ओडिशा से 5-5, लद्दाख से 3, लक्षद्वीप से 2, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से एक आवेदन मिला है. . हज समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली अफाकी ने कहा, 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सबसे अधिक 1306 आवेदन महाराष्ट्र से प्राप्त हुए हैं.

जबकि केरल से 1250, उत्तर प्रदेश से 586, जम्मू-कश्मीर से 530, कर्नाटक से 514, तेलंगाना से 376, गुजरात से 292, हरियाणा से 274, तमिलनाडु से 214, मध्य प्रदेश से 204, राजस्थान से 190, बिहार से 136, असम से 104, दिल्ली से 80, पश्चिम बंगाल से 84, झारखंड से 56, उत्तराखंड से 44, आंध्र प्रदेश से 42, छत्तीसगढ़ से 34, मणिपुर से 32, उड़ीसा से 12, लद्दाख से 4, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडोमान एंड निकोबार से 2-2 आवेदन प्राप्त हुए हैं. गौरतलब है कि हज कमिटी का 1,40,020 का कोटा तय है, जबकि 1,74,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. 

Read More
{}{}