Home >>Zee Salaam जॉब्स

Bihar: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Bihar Government Jobs 2022 : बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं को सुनहरा अवसर मिला है. 10 हज़ार से ज़्यादा बिहार के मेडिकल में पदों पर भर्ती निकली है. 

Advertisement
Bihar: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
Stop
Zee Salaam Web Desk|Updated: Aug 04, 2022, 05:57 PM IST

Sarkari Naukri, Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: आजकल हर कोई सरकारी नौकरी के सपने देखता है, सरकारी कर्मचारी बनने की तलाश में भटकते रहते हैं. ऐसे मौके पर बिहार की महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. दरअसल बिहार के मेडिकल में 10 हज़ार से ज़्यादा पदों पर भर्तियां निकलीं है. ये भर्तियां बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने फीमेल हेल्थ वर्कर्स के पदों पर निकाली हैं. 

शुरू हो चुका है आवेदन
बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रियां 2 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है. अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने के तलबगार हैं, तो 1 सितंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इन वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा: pariksha.nic.in और btsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

यह भी पढ़ें : अपनी बेटियों को रिश्तेदारों में ही क्यों ब्याहते थे मुगल बादशाह? क्या है असली वजह?

आवेदन से पहले ध्यान रखें ये बातें
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफ की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही बिहार नर्सिंग एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ड भी होना ज़रूरी है. इच्चुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच की होनी चाहिए. 
यूआर / ईडब्ल्यूएस / बीसी / एमबीसी का आवेदन शुल्क 200 और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी का 50 रुपये शुल्क लगेगा.

जानें ANM पदों का विवरण
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने कुल 10709 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं.

यह भी पढ़ें : हिंदी में भी हिंदी नहीं लिख पाया BHU का हिंदी का विभाग, छोटे से पत्र में है गलतियों का अंबार

अनारक्षित पद - 3539
इडब्लूएस पद - 868
एससी पद - 2188
एसटी पद - 82
अति पिछड़ा वर्ग पद - 2403
पिछड़ा वर्ग पद - 1191
पिछड़ा वर्ग की महिला पद – 438 

Watch Zee Salaam Live TV

{}{}