trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02128887
Home >>Israel Hamas War

Gaza War Update: US फोर्स ने कहा, " बेकसूरों की नहीं ले सकता जान, इजराइली दूतावास के सामने खुद को लगा ली आग

Gaza War Update: इजराइल और गाजा के बीच जंग जारी है. इस सब के बीच यूएस में एक एयरमैन ने इजराइली एंबेसी के सामने खुद को आग लगा ली. उस शख्स की मौत हो गई है.

Advertisement
Gaza War Update: US फोर्स ने कहा, " बेकसूरों की नहीं ले सकता जान, इजराइली दूतावास के सामने खुद को लगा ली आग
Stop
Sami Siddiqui |Updated: Feb 26, 2024, 08:27 PM IST

Gaza War Update: इजराइल और हमास के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब यूएस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अधिकारियों के अनुसार, गाजा पर इजरायल के विनाशकारी युद्ध के विरोध में संयुक्त राज्य अमेरिका सेना के एक सक्रिय सदस्य ने वाशिंगटन, डीसी में इजरायली दूतावास के बाहर खुद को आग लगा ली. इस शख्स के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है. हादसा पेश आने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई है.

इजराइली एंबेसी के सामने शख्स ने लगाई आग

एजेंसी ने कहा कि इजरायली दूतावास के बाहर खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति को तकरीबन दोपहर एक बजे अस्पताल ले जाया गया. जब तक एंबुलेंस पहुंचती तब तक अमेरिकी गुप्त सेवा के अधिकारियों ने पहले ही आग बुझा दी थी. अमेरिकी वायु सेना ने कहा कि इस घटना में एक सक्रिय ड्यूटी एयरमैन शामिल था.

सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीम

अमेरिकी मीडिया ने बताया कि उस व्यक्ति ने खुद को को आग लगाने से पहले ट्विच पर लाइवस्ट्रीम किया था, जिसमें उसने कपड़े पहने हुए थे और ऐलान किया था कि वह "नरसंहार में शामिल नहीं होगा". इसके बाद फ्री फिलिस्तीन का नारा लगाते हुए उसने खुद को आग लगा ली. इस फुटेज को सोशल मीडिया साइट ट्विच से हटा दिया गया है. लोकल पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं.

इजरायली दूतावास ने कहा कि उसका कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ है. गाजा पर इजरायली युद्ध के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन का निशाना इजरायल का दूतावास रहा है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था. जिसमें 1200 लोग मारे गए थे. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजराइल लगातार हमले करता आ रहा है और अब तक 30 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है.

Read More
{}{}