Home >>Israel Hamas War

गाजा में जंगबंदी पर बातचीत के दौरान इजरायल करने लगा ये काम

Israel Gaza War: गाजा में सीजफायर की कोशिशों से पहले इजरायल ने हमास सैन्य कमांडर याह्या सिनवार को मारने की कोशिशों को तेज कर दिया है. इजरायल का कहना है कि सैन्य कमांडर बंधकों के बीच छुपे हैं.

Advertisement
गाजा में जंगबंदी पर बातचीत के दौरान इजरायल करने लगा ये काम
Stop
Siraj Mahi|Updated: May 05, 2024, 10:56 AM IST

Israel Gaza War: इजरायल और हमास के बीच जंगबंदी समझौते पर पहुंचने के लिए काहिरा में चल रही शांति वार्ता के बीच, इजरायल ने हमास के सैन्य कमांडर याह्या सिनवार को जान से मारने की अपनी कोशिश तेज कर दी है. इजरायल के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, "रक्षा मंत्री योव गैलेंट की तरफ से बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में सिनवार को जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर चर्चा की गई."

बंधकों के बीच छिपे
जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री ने शीर्ष सेना और खुफिया अधिकारियों से कहा है कि सिनवार को मारना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इल्जाम है कि सिनवार और मोहम्मद दीफ कथित तौर पर गाजा के राफा इलाके में इजरायली बंधकों के बीच छिपे हुए हैं. इजरायली खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि वह IDF हमले को रोकने के लिए कुछ इजरायली बंधकों के साथ एक सुरंग से दूसरी सुरंग में जा रहा था.

इजरायली अधिकारी शामिल
इजराइल के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि IDF कुछ दिन पहले सिनवार तक लगभग पहुंच चुका था. रक्षा मंत्री योव गैलेंटत की तरफ से बुलाई गई बैठक में इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार और कई शीर्ष इजरायली सेना के अधिकारी शामिल हुए.

जंगबंदी की कोशिश
इससे पहले हमास और कतर की टीमें इजरायल के साथ जंगबंदी और बंधक रिहाई समझौते पर आगे की बातचीत के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचीं. दोनों टीमें शनिवार को कतर से पहुंचीं. मिस्र के टेलीविजन स्टेशन अल-काहिरा न्यूज ने भी काहिरा में हमास प्रतिनिधिमंडल के आगमन की सूचना दी और समझौते तक पहुंचने के लिए बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति का हवाला दिया.

प्रतिक्रिया के बाद समझौता
अल-काहिरा न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बातचीत में शामिल मिस्र की सुरक्षा टीम कई विवादास्पद मुद्दों पर सर्वसम्मति के फॉर्मूले पर पहुंच गई है. इस बीच, इजरायल कथित तौर पर काहिरा में एक टीम नहीं भेज रहा है. इजरायल के कान रेडियो ने एक सरकारी प्रतिनिधि के हवाले से शनिवार को बताया कि हमास की तरफ से मौजूदा प्रस्तावित सीजफायर समझौते पर प्रतिक्रिया के बाद ही एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र भेजा जाएगा.

इस शर्त पर सहमत होगा इजरायल
इजरायली अखबार हारेत्ज ने उच्च पदस्थ इजरायली अधिकारी के हवाले से कहा कि अगर हमास पेश समझौते के मसौदे पर सहमत होता है, तो देश हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत जारी रखने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की योजना बना रहा है.

{}{}