trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01956359
Home >>Zee Salaam Cricket

World Cup 2023: केएल राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज शतक

IND vs NED: राहुल ने आखिरी लीग मैच में  नीदरलैंड के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 64 गेंदों का सामना कर 102 रन बनाए. राहुल का मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला सेंचुरी है. हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  97 रनों की नाबाद पारी जरूर खेली थी. 

Advertisement
World Cup 2023: केएल राहुल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज शतक
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Nov 12, 2023, 07:12 PM IST

IND vs NED: भारतीय टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज केएल राहुल वर्ल्ड कप-2023 में  शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल ने आखिरी लीग मैच में  नीदरलैंड के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 64 गेंदों का सामना कर 102 रन बनाए.  इस शतक के साथ राहुल ने अपने ही कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राहुल वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 62 गेंदों में शतक जड़कर रोहित के द्वारा इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में बनाए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.       

राहुल का मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला सेंचुरी है. हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  97 रनों की नाबाद पारी जरूर खेली थी. वहीं इस मैच में श्रेयस अय्यर ने भी जबरदस्त पारी खेली. अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद लौटे.  राहुल और अय्यर ने मिलकर चौथे विकेट लिए  208 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. चौथे विकेट के लिए ये वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों के बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम 50 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर नीदरलैंड को  411 रनों का लक्ष्य दिया.     

शानदार फॉर्म में भारतीय टीम
वर्ल्ड कप-2023 में भारतीय टीम 16 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहली पहुंच चुकी है. मेजबान भारत इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. बॉलिंग और बल्लेबाजी से प्रतिद्वदियों की जमकर क्लास लगाई है.   

इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी

1. केएल राहुल (62 गेंद): भारत बनाम नीदरलैंड, 2023
2. रोहित शर्मा (63 गेंद): भारत बनाम अफगानिस्तान, 2023
3. वीरेंद्र सहवाग (81 गेंद): भारत बनाम बरमुडा, 2007
4. विराट कोहली ( 83 गेंद): भारत बनाम बांग्लादेश, 2011

Read More
{}{}