trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01551336
Home >>Zee Salaam Cricket

पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेगा यह कैबिनेट मंत्री, अभी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आजमा रहा हाथ

Pakistan News: पाकिस्तानी पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री खेल में मसरूफ हैं, फिलहाल वो BPL खेल रहे हैं और अब से कुछ दिनों बाद PSL में खेलते दिखाई देंगे. 

Advertisement
पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेगा यह कैबिनेट मंत्री, अभी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आजमा रहा हाथ
Stop
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 31, 2023, 11:28 AM IST

Wahab Riaz: पाकिस्तान के पंजाब की कार्यवाहक सरकार की कैबिनेट का हाल ही में गठन किया गया है. हाल ही में ऐलान किए गए 11 मंत्रियों के नामों की लिस्ट देखकर हर पाकिस्तानी हैरान था, क्योंकि लिस्ट में सभी नाम राजनीति से बाहर के थे. इनमें एक नाम देखकर और भी ज्यादा हैरानी हो रही थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को कैबिनेट में शामिल किया गया है. वहाब रियाज पंजाब सरकार में खेल मंत्री का पद सौंपा गया गया है. 

जिस समय लिस्ट कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट जारी की गई तब वहाब रियाज पाकिस्तान में नहीं थे, इसलिए वो अभी तक शपथ भी नहीं ले पाए हैं. पाकिस्तान पहुंचने के बाद वहाब शपथ लेंगे, वो इन दिनों बांग्लादेश में खेली जा रही टी-20 लीक में मसरूफ हैं. मंत्री के तौर पर वहाब रियाज की नियुक्ति को दिलचस्प तरीके से देखा जा रहा है क्योंकि वह न सिर्फ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से रिटायर्ड हुए हैं बल्कि वह 13 फरवरी से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के लिए भी खेल रहे हैं.

इस बारे में सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एहतिशामुल हक ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'वहाब रियाज इकलौते खेल मंत्री होंगे जो पीएसएल भी खेलेंगे.' वहीं एक अन्य यूजर ने सभी 11 कैबिनेट मिनिस्टर्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि वहाब रियाज का बैटिंग ऑर्डर वही रखा गया है जो पाकिस्तान टीम में था. यानी वहाब जब पाकिस्तान के लिए खेलते थे तो ज्यादातर 8 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे. वहीं कैबिनेट लिस्ट में भी उनका नाम 8 नंबर पर है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Read More
{}{}