trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01577895
Home >>Zee Salaam Cricket

Virat Kohli Record: विराट कोहली बने ऐसा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी

Virat Kohli Record: विराट कोहली ने बड़ा कारनामा करके दिखाया है. अब उनका नाम सचिन तेंदुलकर के बाद गिना जाएगा. वह दुनिया के ऐसे छठे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Virat Kohli Record: विराट कोहली बने ऐसा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी
Stop
Sami Siddiqui |Updated: Feb 19, 2023, 03:11 PM IST

Virat Kohli Record: भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर कायम किया है. आपको जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली ने ये लैंडमार्क 549 इनिंग्स  खेलकर अचीव किया है. वह भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये मुकाम अचीव किया है. इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ऐसा कारनाम कर कर चुके हैं.

विराट कोहली ने बनाया नया कीर्तिमान

आपको जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली दुनिया का छठे और भारत के दूसरे 25 हजार रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. विराट कोहली ने 2010 में डेब्यू किया था. जिसके बाद वह सभी फॉर्मेट्स में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. कोहली सबसे तेज 11,000 ODI रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 105 टेस्ट में 8131 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक हैं. वहीं बात करें टी20 फॉर्मेट की तो उन्होंने 115 T20I मैच में 4008 रन बनाए हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) का व्हाइट गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन रहा है वहीं बात करें लाल गेंद की तो वह काफी वक्त से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेले थे. जिसमें वह अर्धशतक भी नहीं कर पाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज

आपको जानकारी के लिए बता दें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. ये दोनों सीरीद भारत ने अपने नाम कर ली है. पहला मैच नागपुर में हुआ था. वहीं दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. पहले मैच को टीम इंडिया ने 132 रनों से जीता था नहीं दूसरा मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है. दोनों मौचों से साफ होता दिख रहा है कि गावस्कर सीरीज टीम इंडिया के हाथों में जाती दिख रही है.

Read More
{}{}