trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01959242
Home >>Zee Salaam Cricket

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बर्खास्त की पूरी चयन समिति; यूनुस खान, मोहम्मद हफीज मुख्य चयनकर्ता की रेस में सबसे आगे

 PCB Sacks Entire Selection Committee: पीसीबी ने वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. पीसीबी चीफ जका अशरफ ने पूर्व क्रिकेटर कमोहम्मद हफीज, यूनुस खान और सोहेल तनवीर से मुलाकात की. बैठक में नई चयन समिति को लेकर बातचीत हुई.  

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बर्खास्त की पूरी चयन समिति; यूनुस खान, मोहम्मद हफीज मुख्य चयनकर्ता की रेस में सबसे आगे
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Nov 14, 2023, 08:35 PM IST

PCB Sacks Entire Selection Committee:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. इससे पहले मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, पीसीबी ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर तौसीफ अहमद को अंतरिम भूमिका के लिए नियुक्त किया था. लेकिन अब पूरी समिति को बर्खास्त करने का फैसला किया.

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मोहम्मद हफीज और यूनुस खान चयन समिति में शामिल होने की दौड़ में सबसे आगे हैं. जबकि कप्तान बाबर आजम की कप्तानी भी अधर में लटका हुआ है. पीसीबी चीफ जका अशरफ और बाबर आजम इस सप्ताह मुलाकात कर सकते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यूनुस खान या मोहम्मद हफीज में से कोई एक चयन समिति के नए चीफ का पदभार संभाल सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आगला दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भी पाक टीम का ध्यान केंद्रित है.

नई चयन समिति का पहला मुख्य काम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन करना होगा. लेकिन कप्तान बाबर आजम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या उन्हें अपने पद पर बने रहना चाहिए. लेकिन मुख्य चयनकर्ता क्या फैसला लेते हैं. ये देखने वाली बात होगी. नई सेलेक्शन कमिटी टीम चुनने के लिए 20-24 नवंबर के बीच बैठक करेगी.

यूनुस खान या मोहम्मद हफीज?
यूनुस खान और मोहम्मद हफीज दोनों ही अपने बेहतरीन नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं.  यूनुस खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप जीता था.  जबकि हफीज के नाम टी20 में कप्तानी करने का बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है.

इस पर है सबकी निगाहें
इसी बीच, पीसीबी जका अशरफ बुधवार को बाबर आजम से मुलाकात करेंगे.वर्ल्ड कप के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात होगी.सभी की निगाहें इस बैठक और बाबर की कप्तानी के नतीजों पर रहेगी.

Read More
{}{}