trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01642511
Home >>Zee Salaam Cricket

LSG vs SRH Live Streaming: यहां होगा मैच, जानें पिच रिपोर्ट,प्लेइंग11 और टीम की तुलना

LSG vs SRH Live Streaming: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर हैदराबाद की टीमें आज भिड़ने वाली हैं. ऐसे में आज हम आपको मैच से जुड़ी पूरी डिटेल देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

Advertisement
LSG vs SRH Live Streaming: यहां होगा मैच, जानें पिच रिपोर्ट,प्लेइंग11 और टीम की तुलना
Stop
Sami Siddiqui |Updated: Apr 07, 2023, 12:21 PM IST

LSG vs SRH Live Streaming: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर हैदराबाद के बीच आज मैच होने जा रहा है. इस मैच को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें लखनऊ  सुपर जायंट्स ने दो मैच खेले हैं जिनमें से टीम ने एक मैच जीता है. वहीं बात करें एसआरएच यानी सनराइजर हैदराबाद की तो टीम ने केवल अभी एक मैच खेला है और वह गवाया है. ऐस में आज हम आपको लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच मैच की हर डिटेल देने वाले हैं. इसके साथ बी बताएंगे कि किस टीम का पलड़ा भारी है और जहां मैच हो रहा है वह किस तरह की पिच है. तो चलिए जानते हैं.

एलएसजी बनाम एसआरएच हेड-टू-हेड (LSG vs SRH Head to Head)

आपको जानकारी के लिए बता दें पिछले सीजन में ही लखनऊ की टीम ने आईपीएल में हिस्सा लिया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मैच हुआ है. जिसे सनराइजर हैदराबाद ने जीता था. ऐसे में किस टीम का पलड़ा भारी है इसके बारे में कहा जाना काफी मुश्किल हो जाता है.

लखनऊ बनाम हैदराबाद पिच रिपोर्ट (LSG vs SRH Pitch Report)

आपको जानकारी के लिए बता दें इस स्टेडियम में 7 मैच खेले जाने हैं. इस स्टेडियम का इनॉग्रेशन 2017 में हुआ था. अभी तक इस फील्डमें 12 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से 6 मैच टी20 हैं. इस पिच पर एवरेज स्कोर 160 जाने की उम्मीद है. यह पिच पूरे मैच न्यूटरल रहती है. हालांकि बैटर्स को ये पिच सपोर्ट करने के लिए जानी जाती है.

किस टाइम खेला जाएगा लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच (LSG vs SRH Match Time)

आपको जानकारी के लिए बता दें लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच आज यानी 7 अप्रैल को रात साढ़े सात बजे होने है. इससे आधा घंटे पहले टॉस किया जाएगा.

एलएसजी संभावित प्लेइंग 11 (LSG Playing11)

केएल राहुल (सी), वाईएस ठाकुर, दीपक, क्यू डी कॉक, निकोलस पूरन (डब्ल्यूके),  हुड्डा, काइल मेयर्स, केएच पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई

एसएचआर संभावित प्लेइंग11 (SRH Playing 11)

मयंक अग्रवाल, एचसी ब्रुक, आरए त्रिपाठी, एके मार्करम (सी), टी नटराजन, फजलहक फारूकी, बी कुमार, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, एच क्लासेन (डब्ल्यूके).

Read More
{}{}