trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01712275
Home >>Zee Salaam Cricket

IPL 2023 Closing Ceremony: किंग और न्यूकलिया के साथ ये दो सेलेब्रिटी करेंगे परफॉर्म, हुआ बड़ा ऐलान

IPL 2023 Closing Ceremony: आईपीएल 2023 का अंत होने वाला है. इसके बीच एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी हो रही है. जिसमें कई बड़े चेहरे शिरकत करने वाले हैं. 

Advertisement
IPL 2023 Closing Ceremony: किंग और न्यूकलिया के साथ ये दो सेलेब्रिटी करेंगे परफॉर्म, हुआ बड़ा ऐलान
Stop
Sami Siddiqui |Updated: May 26, 2023, 03:02 PM IST

IPL 2023 Closing Ceremony: आईपीएल के फाइनल में सीएसके पहुंच गई है. अब मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला होना है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. लेकिन इसके बीच आईपीएल के आधिकारि ट्वीटर हेंडल से आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी (
IPL Closing Ceremony) का ऐलान हो गया है. जानकारी के लिए बता दें आज आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मैच हो रहा है.

कौनसे सेलेब्रिटी कर रही हैं आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में शिरकत

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस सेरेमनी में रैपर किंग और डीजे न्यूक्लिया शिरकत करने वाले हैं. आईपीएल का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा है- किंग और @NUCLEYA की एक पावरपैक्ड परफॉर्मेंस के लिएअपने आप को तैयार करें. आप दोनों को एक्शन में देखने के लिए कितने उत्साहित हैं?"

डिवाइन और जोविथा गांधी भी करेंगे स्टेज शो

इसके अलावा मिड टाइम शो के लिए दो और बड़े नाम आईपीएल ने शामिल किए हैं. जिसमें डिवाइन और जोविथा गांधी फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं. आवको जानकारी के लिए बता दें आईपीएल ने ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना को शो के लिए इनवाइट किया था.

गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स का मुकाबला आज

ज्ञात हो कि आज मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला होने वाला है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह आईपीएल फाइनल में सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच खेलेगी. इससे पहले गुजरात से सीएसके का मैच हुआ था. जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मुंबई ने लखनऊ को शिकस्त दी थी. ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने जा रहा है.

गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग 11 (GT Playing 11)

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, नूर अहमद, राशिद खान, जोश लिटिल / अल्जारी जोसेफ,   राहुल तेवतिया,  मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी.

मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेइंग 11 (MI Playing 11)

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन,  सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, नेहाल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल

Read More
{}{}