trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02094161
Home >>Zee Salaam Cricket

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 का टारगेट, शुभमन गिल का शानदार शतक

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की. ऑपनर जौक क्रॉली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ से बेन डकेट सिर्फ 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल ने पारी के दौरान 147 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और दो छक्के भी लगाए.

Advertisement
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 का टारगेट, शुभमन गिल का शानदार शतक
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Feb 04, 2024, 11:31 PM IST

IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेदबान भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया तीसरे दिन 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. शुभमन गिल ने पारी के दौरान शानदार शतक लगाया. इसी के साथ अपनी फॉर्म को लेकर हो रही आलोचनाओं को पर गिल ने विराम भी लगा दिया.    

गिल को शुरुआत में ही किस्मत का साथ मिला और उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाकर भरपूर फायदा उठाया. जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 45 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन की उपयोगी पारियां खेलकर टीम इंडिया को 255 रन तक पहुंचाया. गिल ने पारी के दौरान 147 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और दो छक्के भी लगाए.

आखिरी बल्लेबाजी के रूप में आर. अश्विन स्पिनर रेहान अहमद की बॉल पर विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच आउट हुए. वहीं,  मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 29, पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले ऑपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 17 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से टॉम हार्टली ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. जबकि रेहान अहमद ने तीन और जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए. वहीं, युवा स्पिनर शोएब बशीर ने एक विकेट लिया.

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की.  ऑपनर जौक क्रॉली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ से बेन डकेट सिर्फ 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. खबर लिखने तक मेहमान टीम इंग्लैंड टीम 1 विकेट खोकर 53 रन बना चुकी थी. 

भारत बनाम इंग्लैंड प्लेइंग 11
टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह. 

इंग्लैंड टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

  

 

Read More
{}{}