trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02334806
Home >>Zee Salaam Cricket

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से चटाई धूल, जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल ने खेली तूफानी पारी

IND vs ZIM Highlights: भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने इस तूफानी जीत के साथ सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement
IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से चटाई धूल, जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल ने खेली तूफानी पारी
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Jul 13, 2024, 08:07 PM IST

IND vs ZIM Highlights: भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने इस तूफानी जीत के साथ सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने शानदार पारी खेली. 

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सिकंदर रजा की 28 गेंदों में 46 रनों की पारी की बदौलत  20 ओवरों में 152/7 रन बनाए. इसके जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने 15.2 ओवर 10 विकेच से लक्ष्य का पीछा कर लिया. 

यशस्वी ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 93 रनों की तूफानी पारी खेली. अइस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, शुभमन गिल ने  6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने 10 विकेट से मैच जीत लिया.

रजा की पारी हुई बेकार
भारतीय युवा कप्तान शुभमल गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के दोनों ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज इस शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचाने में नाकाम रहे. जिसके चलते मेजबान टीम  20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 46 रन कप्तान सिंकदर रजा ने बनाए. ऑपनर मधेवेरे ने 25 और टी मरुमनी ने 32 रनों का योगदान दिया.

इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से खलील अहमद भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं, डेब्यूटेंट तुषार देशपांडे, ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा, स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली.

जायसवाल-गिल की तूफानी पारी 
153 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने  ताबड़तोड़ शुरुआत की. दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी खेलकर बिना विकेट दिए टीम 5 ओवर पहले जीत दिलाई. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए महज 53 गेंदों का सामना 93 रन बना डाले. वहीं, कप्तान गिल ने भी सिर्फ 39 गेंदों 58 रन बना दिए. इस दौरान जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने दो ओवर में 16 की इकॉनमी से रन खर्चे.

Read More
{}{}