trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01893161
Home >>Zee Salaam Cricket

CWC 2023: ये हैं विश्व कप 2023 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए सभी 10 टीमें भारत पहुंच चुकी है. इस बार वर्ल्ड कप में कई उम्रदराज खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे. टूर्नामेंट का आगाज मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

Advertisement
CWC 2023: ये हैं विश्व कप 2023 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
Stop
Md Amjad Shoab|Updated: Sep 29, 2023, 04:43 PM IST

ICC World Cup 2023: ICC वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है. सभी टीमों ने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है और कई टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकी हैं. भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला नरेंद मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. हालांकि, इस बार टूर्नामेंट में कई उम्रदराज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे. 

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ( Oldest Player in World Cup 2023 ) 

 वेस्ले बर्रेसी ( नीदरलैंड ) 
नीदरलैंड के वेस्ले बर्रेसी जिसकी उम्र 39 साल और 149 दिन है. डच बल्लेबाज वेस्ले ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2010 में डेब्यू किया था. उन्होंने देश के लिए 45 मैच प्रतिनिधित्व किया है.

रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेरवे ( नीदरलैंड )
नीदरलैंड के ही दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेरवे  जिसकी उम्र 38 साल 272 दिन है. इरास्मस ने  2009 में अपना वनडे डेब्यू किया था. हालांकि, उन्होंने सिर्फ 16 वनडे मैच खेला है. ऑलराउंडर मरवे पहली बार देश के लिए वर्ल्ड कप में खेलते हुए नज़र आएंगे.  

मोहम्मद नबी ( अफगानिस्तान )
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार ऑलराउंडर  मोहम्मद नबी  जिसकी उम्र 38 साल 271 दिन है. पूर्व कप्तान 38 साल की उम्र में लगातार तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर ने साल 2009 में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने  147 वनडे मैच खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया है.

महमूदुल्लाह रियाद ( बांग्लादेश )
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह रियाद जिसकी उम्र 37 वर्ष 237 दिन है. ऑलराउंडर महमुदुल्लाह साल 2007 देश के लिए खेल रहे हैं. यह महमुदुल्लाह का  लगातार चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा.

रविचंद्रन अश्विन  ( भारत )
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जिसकी उम्र  37 साल 12 दिन है. अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है.ये इस लिस्ट में इकलौते विश्व कप विजेता खिलाड़ी है. 2011 में वर्ल्ड कप और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक टीम के साथ रहे लेकिन अश्विन को 2019 में बाहर कर दिया गया था. हालांकि, उन्होंने 37 साल की उम्र में खुद को साबित कर दिया.

Read More
{}{}