trendingNow/zeesalaam/zeesalaam01390411
Home >>Zee Salaam Cricket

7 बार खेला जा चुका है T20 World Cup: पहली बार में ही धोनी ने भारत को दिलाई थी ट्रॉफी

ICC T20 World Cup 2022 का आग़ाज़ होने जा रहा है. डिफेंडिंग चेम्पियन ऑस्ट्रेलिया को इस बार मेज़बानी का मौका मिला है. इससे पहले हम आपको अब तक इस टूर्नामेंट के विनर के बारे में बताने जा रहे हैं. पढ़ी पूरी खबर

Advertisement
File PHOTO
Stop
Tahir Kamran|Updated: Oct 11, 2022, 04:54 PM IST

ICC T-20 World Cup 2022: अगले हफ्ते से ICC T-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ होने जा रहा है. इस बार डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मेज़बानी का मौका मिला है. क्रिकेट फैंस जहां अगले हफ्ते से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर बेताब हैं, वहीं इस कप में शामिल होने वाली टीमों की नजर इस कप पर है. एशिया कप की तरह भारत को टी-20 वर्ल्ड के मजबूत दावेदारों में शुमार किया जा रहा है. हालांकि उसके कई चुनौतियां हैं. खैर यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा कि आखिर कौन इस कप को अपने नाम करेगा. 

फिलहाल हम आपको अब तक हुए टी-20 वर्ल्डकप की विजेता टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं. सबसे पहले तो यह कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल 13 नवंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड में खेला जाएगा, जबकि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को खेलेंगे. पहली बार टी-20 वर्ल्डकप साल 2007 में खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत हासिल की है. 

यह भी देखिए: PAK की बुरी हार: 20 ओवर में एक भी खिलाड़ी नहीं लगा पाया छक्का, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

2007 - भारत
2007 में, पहले टी 20 विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी जिसमें भारत ने एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराया था.

2009 - पाकिस्तान
2009 का विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था. 

2010 - इंग्लैंड
2010 में टी20 विश्व कप वेस्ट इंडीज़ में हुआ था. जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड फाइनल में आमने सामने थे और अंग्रेजी टीम जीती थी.

2012 - वेस्टइंडीज
2012 का टी-20 विश्व कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था जहां वेस्टइंडीज ने अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को हराकर दूसरी टी-20 चैंपियन बना था.

2014 - श्रीलंका
बांग्लादेश को 2014 टी-20 विश्व कप के लिए चुना गया था जहां श्रीलंका भारत को हराकर विजेता बना था.

2016 - वेस्टइंडीज
2016 का टी-20 विश्व कप भारत में आयोजित किया गया था जहां वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया और चैंपियन बना.

2021 - ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया और बाद में फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की.

Read More
{}{}