trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02105297
Home >>Zee Salaam Cricket

IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका; भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से धांसू स्पिनर हुए बाहर

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस बीच इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे धांसू प्लेयर बाहर हुए. 

Advertisement
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका; भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से धांसू स्पिनर हुए बाहर
Stop
Taushif Alam|Updated: Feb 11, 2024, 04:10 PM IST

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने 28 रनों से जीत हासिल की थी, वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया को 106 रनों से जीत हासिल हुई थी. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. 

तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है. इंग्लैंड के स्टार स्पिनर जैक लीच चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. 32 साल के क्रिकेटर जैक लीज को हैदराबाद टेस्ट मुकाबले के दौरान बांए घुटने में चोट लगी थी, जिसकी चलते वह विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे. 

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया है. जारी बयान में कहा गया है कि जैक लीच अगले 24 घंटों में अबू धाबी से अपने घऱ के लिए उड़ान भरेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल अबू धाबी में ही रूकी है. लीच अपने रिहैब प्रोसेस को लेकर इंग्लैड और समरसेट की मेडिकल टीमों से साथ मिलकर काम करेंगे. वहीं, जैक लीच के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया जाएगा. बाएं हाथ के स्टार स्पिनर जैक लीच ने इंग्लैंड के लिए अब तक 36 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 126 विकेट झटके हैं. 

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के इंग्लैंड टीम
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), जो रूट,  रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान),  रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

Read More
{}{}